सवाल: आखिर पक्षी ‘V’ के आकार में क्यों उड़ते हैं?

जवाब: दोस्तों आपको बता दे, दोस्तों ‘V’ के आकार में उड़ने वाले पाखी में ज्यादातर अप्रवासी पक्षी होते हैं। जो कईं कईं सो मील की लम्बी उड़ाने भरते हैं। इन लम्बी उड़ानों के लिए उन्हें अपनी ताकत बनाए रखनी होती है। और एनर्जी को भी सेव करना होता है। बता दे, सबसे आगे उड़ने वाला पक्षी इस फार्मेशन का लीडर कहलाता है, तो वही उसकी पोजीशन सबसे ज्यादा थकाaने वाली होती है।

आगे उड़ते हुए लीडर हवा को काटता है, और ठीक उसके पीछे की हवा नीचे की ओर धकेली जाती है। जिसे डाउनवाश कहते हैं। जिसके बगल से हवा ऊपर की ओर उठती है। ये बगल से उठती हवा फार्मेशन में पिछले दो पक्षीओं के लिए ईधन का काम करती है। इस हवा को अपवाश कहते हैं। इसीलिए लीड के बिलकुल पीछे न होकर यह दोनों पक्षी थोड़े से बाहर निकल कर उड़ते हैं।

See also  बिना शादी का लड्डू चखे ही बूढ़े हो गए ये 5 बॉलीवुड अभिनेता

जिस से यह एयर फ्लो का इस्तेमाल कर लम्बी लम्बी यात्राओं पर अपनी एनेर्जी को बचाते है। इसी तरह जुड़ते जुड़ते इस V फार्मेशन में 5-7 पक्षियों से लेकर कईं दर्जन पक्षी भी उड़ते हैं।

सवाल: परफ्यूम या डीयू स्मेल कहा से आती है ?

जवाब: दोस्तों आपको बता दे, परफ्यूम या डीयू में एम्बरग्रीज़ नाम की एक केमिकल मिलाई जाती है। जो व्हेल के उलटी से बनती है। जब व्हेल उलटी करती है तो, उसके उलटी में एमबीग्रीज़ नाम की एक चीज़ मौजूद होती है। जब व्हेल की उलटी को थोड़ा दिन तक रखा जाता है तो, इस एमबीग्रीज़ से एक स्वीट से स्मेल आने लगती है। फिर इसी केमिकल को परफूम और डीयू में मिलाया जाता है।

See also  फनी जोक्स : रजनीकांत अपने कुत्ते की पूंछ पाइप में डाल रहा था. जेम्स बांड- क्या कर रहे हो? ऐसे तुम्हारे कुत्ते की पूंछ..

जिससे परफूम में एक अच्छी सी स्मेल आती है। और साथ ही इस व्हेल से निकलने वाली एमबीग्रीज़ को वाइन में भी इस्तेमाल किया जाता है।

सवाल: वह कौन सी सड़क है जिसमे एक भी टर्न नहीं है ?

जवाब: दोस्तों आपको बता दे, अमेरिका के कैलिफोर्निया में एक ऐसी सड़क है, जिसमे कोई टर्न नहीं है। इस सड़क का नाम SR 190 है। जो एक नेशनल सेनिक बाई वे है, जिसकी लम्बाई 301km है। तो वही इस बाई वे पर 200km तक एक भी टर्न नहीं है। इसलिए इसे डेथ वैली सेनिक बाईवे के नाम से भी जाना जाता है।

See also  दिशा पाटनी का नहाते हुए वीडियो हुआ इंटरनेट पर स'र्क्युलेट, किसी को फिगर तो किसीको यह चीज़ आई पसंद

सवाल: वो कौन सा जानवर है जो पानी में रहता है, लेकिन पानी नहीं पिता है?

जवाब: मेंढक एक ऐसा जानवर है, जो पानी में रहता है, लेकिन कभी अपने मुँह से पानी नहीं पीता है।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *