टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी इरफान पठान हमेशा अपनी दमदार प्रदर्शन के लिए जाने जाते हैं। इरफान पठान ने इंडिया को अपनी धुआंधार गेंदबाजी से कई मैच जिताए हैं। इरफान पठान को सबसे ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट के लिए याद किया जाता है। इरफान पठान के फैंस जानते हैं कि उन्होंने क्रिकेट में हैट्रिक ली थी।

भारतीय क्रिकेटर के रूप में मैच के दौरान हैट्रिक लेने वाले वह दूसरे खिलाड़ी थे। पाकिस्तान के खिलाफ साल 2005 में खेले गए मैच के पहले ही ओवर में इरफान पठान ने हैट्रिक ले ली थी जिसके बाद में स्विंग सुल्तान भी कहा जाने लगा था। इरफान पठान को उनके अमूल्य योगदान के लिए टीम इंडिया उन्हें हमेशा याद करती है। इरफान पठान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और रोजाना अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ अपलोड करते रहते हैं इरफान पठान की फैंस भी उनके साथ हर दिन कनेक्ट रहते हैं और उनके सोशल मीडिया पर काफी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग मौजूद है।

See also  जब 51 साल की तब्बू ने 26 साल के लड़के संग बनाए थे संबंध, वायरल तस्वीरों से मचा था बवाल

हाल ही में इरफान पठान की पत्नी ने कुछ तस्वीरें शेयर की है जिससे वह काफी लोकप्रिय हो गई है। इरफान पठान की पत्नी का नाम सफा बैग है। जब इरफान पठान क्रिकेट की दुनिया में अपना नाम कमा रहे थे तो वही सफा बैग मॉडलिंग की दुनिया में अपना नाम कमा रही थी। सफा बैग सऊदी अरबिया अभिनेत्री है।

इरफान पठान और सफा बैग ने साल 2016 में मक्का में शादी रचा ली थी और अब उनका एक बेटा इरफान खान पठान भी है। इरफान पठान की पत्नी को अक्सर बुर्के में ही देखा जाता है और इस पर इरफान पठान से कई बार मीडिया में सवाल भी किए गए हैं जिस पर इरफान ने यह कहा है कि “मैं इस मामले में कुछ नहीं कह सकता हूं, यह उनका निजी मामला है।”

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *