भारत ने जीत के साथ साल 2023 का आगाज किया. हार्दिक पंड्या की अगुआई वाली टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में श्रीलंका को हरा दिया. जीत के हीरो रहे उमरान मालिक, दीपक हुड्डा और शिवम मावी, जिन्होंने लड़खड़ाती टीम को संभाला और श्रीलंका के सामने मुश्किल लक्ष्य रख दिया.

हुड्डा तो टीम को जीत के करीब लेकर आए थे, मगर मावी और उमरान टीम को जीत की दहलीज तक लेकर गए. मावी अपने डेब्यू मैच में 22 रन पर 4 विकेट लिए तो उमरान ने अपनी तूफानी गेंदबाजी से 2 विकेट झटके।

इससे पहले टॉस भारत के पक्ष में नहीं रहा और श्रीलंका ने ड्यू को देखते हुए पहले गेंदबाजी चुनी. एक समय श्रीलंका का ये फैसला सही भी साबित होते हुए नजर आ रहा था. भारत ने अपने 5 विकेट 94 रन ही गंवा दिए थे.

See also  शमी ने वर्ल्डकप में रचा इतिहास, तोड़ा जहीर खान-इरफान पठान का रिकॉर्ड, बदला 14 साल का इतिहास

गिल, सूर्यकुमार सब रहे फ्लॉप

डेब्यू मैच में शुभमन गिल 7 रन ही बना पाए. ईशान किशन ने 37 रन बनाए. विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव का भी बल्ला नहीं चल पाया और वो भी महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. संजू सैमसन भी महज 5 रन ही बना पाए. कप्तान हार्दिक पंड्या ने 29 रन की पारी खेली, मगर वो भी भारतीय पारी को आगे तक नहीं ले जा पाए.

हुड्डा और पटेल ने की धुनाई

मुश्किल में घिरी भारतीय टीम को दीपक हुड्डा और अक्षर पटेल ने संभाला. दोनों ने दोनों छोर से श्रीलंकाई गेंदबाजों की धुनाई की. चौके छक्कों की बारिश की और स्कोर को 94 रन से 162 रन तक पहुंचा दिया. हुड्डा 41 रन और पटेल 31 रन पर नाबाद रहे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम को भारतीय गेंदबाजों ने 163 रन तक पहुंचने ही नहीं दिया. भारत के युवा गेंदबाज उसी जोश के साथ मैदान पर उतरे, जिसकी उम्मीद की जा रही थी. डेब्यू करने वाले शिवम मावी, उमरान मलिक और हर्षल पटेल ने तो श्रीलंका की सभी रणनीति पर पानी फेर दिया.

See also  Video: एरॉन फिंच ने मचाई तबाही, 26 गेदों पर ठोका तूफानी शतक, 10 छक्के लगाकर रचा इतिहास

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *