आईपीएल 2022 के 28वें मैच में हैदराबाद ने पंजाब को शिकस्त दी. इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद ने सीजन की लगातार चौथी जीत दर्ज की है. हैदराबाद जीत के साथ ही आठ अंक लेकर पॉइंट टेबल में चौथे पायदान पर पहुंच गई है. मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पंजाब की पूरी टीम 151 रन पर सिमट गई.
पंजाब की तरफ से लियम लिविंगस्टोन ने सर्वाधिक 60 रन बनाए. वहीं हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने चार और भुवनेश्वर ने तीन विकेट हासिल किये. पंजाब की पारी के 20वें ओवर में हैदराबाद के तेज गेंदबाद उमरान मलिक ने तीन विकेट चटकाए.
इसके साथ ही उमरान 20वां ओवर मैडेन डालने वाले आईपीएल इतिहास के सिर्फ चौथे गेंदबाज बने. 152 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत खराब रही. चौथे ओवर की पहली गेंद पर कगिसो रबाडा ने विलियमसन को धवन के हाथों कैच आउट कराया.
#UmranMalik Outstanding Performance Jigar! This last over by #UmranMalik was Outstanding! Blue jersey coming Soon Jigar! #PBKSvSRH pic.twitter.com/TeciM1jSji
— Nazaket Rather (@RatherNazaket) April 17, 2022
मार्करम और पूरन ने मिलकर एक अच्छी साझेदारी कर टीम को जीत दिलाई. पंजाब द्वारा दिए गये लक्ष्य को हैदराबाद ने सात गेंद पहले तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. उमरान मलिक जब अपनी गेंद से स्टम्प उखाड़ रहे थे उस समय हैदराबाद टीम की मालकिन काव्या मारन काफी खुश दिखाई दी.
मार्कराम ने 27 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की बदौलत नाबाद 41 रन बनाए. वहीं, पूरन 30 गेंदों में 35 रन बनाकर नाबाद रहे. पुरन ने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया.