सोशल मीडिया सेंसेशन बन चुकीं उर्फी जावेद (Urfi Javed) इन दिनों अपने फैशन सेंस को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी किया गया है लेकिन बिग बॉस ओटीटी की एक्स कंटेंस्टेंट को कोई फर्क नहीं पड़ता. कई लोग तो एक्ट्रेस से यह भी पूछने लग जाते हैं कि वो इतना तैयार होकर कहां जाती हैं, जिसका जवाब एक्ट्रेस ने अपने अंदाज में दिया.

उर्फी ने ट्रोल्स को दिया जवाब

बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद (Urfi Javed) तो हर दूसरे और तीसरे दिन ट्रोलिंग का शिकार होती हैं. अपने अजीबोगरीब स्टाइल के चलते उर्फी जावेद आए दिन लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेती हैं. सोशल मीडिया पर लोग उर्फी जावेद के फैशन सेंस की जमकर धज्जियां उड़ाते हैं. ट्रोल्स को हमेशा नजरअंदाज करके उर्फी जावेद अपनी ही धुन में मगन नजर आती हैं. कई मौकों पर उर्फी जावेद ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है और एक बार फिर से उन्हें ट्रोल्स की एक बात बहुत चुभ गई है.

See also  उर्फी जावेद ने खोले अपने निजी राज, कहा- 2 साल तक मुझे घर में बंद रखा और पिता ने मेरे साथ शारारिक काम …

‘तैयार होकर कहां जाती हो’

अपने हालिया इंटरव्यू में उर्फी जावेद ने जिक्र किया है कि लोग इंस्टाग्राम पर उनसे बिना सिर-पैर के सवाल पूछते हैं. इंडिया डॉट कॉम से बातचीत में उर्फी जावेद ने कहा है कि लोग उनसे बार-बार पूछते हैं कि इतना तैयार होकर बार-बार कहां जाती हो? इस पर उर्फी जावेद का कहना है कि यह लोगों का काम नहीं है और लोगों को इससे मतलब नहीं होना चाहिए. बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी ने आगे कहा है, ‘मैं किसी के घर जाऊं, मैं मुजरा करूं…तुमसे क्या? मैं जो करूं. अब हर किसी को पूछोगे क्या सड़क पर…अब करीना कपूर दिखेगी तो उससे भी पूछोगे कि जा कहां रहे हो..तुम नहीं पूछोगे…. जहां भी जाऊं..मेरी मर्जी, मुझे लिपस्टिक लगानी है, मैं लिपस्टिक लगाके जाऊंगी, मुझे चप्पल पहननी है..तो मैं वह पहनूंगी…मेरी मर्जी….’

संजय लीला भंसाली के साथ काम करने को तैयार

उर्फी ने एक और इंटरव्यू में बयान दिया था कि वो किसी अच्छे डायरेक्टर के संग काम करने के लिए तैयार हैं. उर्फी ने कहा कि अपने किसी भी प्रोजेक्ट में बेवजह न्यूड नहीं हो सकतीं जब तक कि उन्हें कहानी में उसकी जरूरत महसूस न हो. एक्ट्रेस ने कहा कि मेरी पहचान सिर्फ कपड़ों से नहीं है. मैं उससे कहीं ज्यादा हूं. अच्छी अभिनेत्री हूं. अच्छा काम करती हूं. अगर मुझे ऐसा कुछ ऑफर मिलता है तो मुझे सोचने में वक्त लगेगा. ऐसा नहीं कि मैं सुनते ही इसके हां कह दूंगी. उर्फी ने कहा लेकिन अगर कोई बहुत अच्छा प्रोजेक्ट है. जैसे निर्देशक संजय लीला भंसाली की कोई फिल्म. अगर ऐसा कोई ऑफर होता है तो वो सोच सकती हैं क्योंकि वो ऐसे डायरेक्टर पर बहुत भरोसा करती हैं. क्योंकि वैसा डायरेक्ट सिर्फ लोगों को दिखाने के लिए ऐसा नहीं करेगा बल्कि जरूर कहानी में की डिमांड होगी तभी वो आपसे न्यूड दिखने को कहेंगे.

See also  मेकअप के दम पर स्मार्ट दिखते हैं ये 5 बॉलीवुड सितारे, न० 3 करा चुका है सर्जरी

अफेयर को लेकर चर्चा

बता दें कि अपनी निजी जिंदगी के चलते भी उर्फी जावेद लगातार सुर्खियां बटोरती हैं. कुछ महीने पहले ही एक्ट्रेस ने खुलासा किया था कि अनुपमा एक्टर पारस कलनावत संग उनकी अनबन क्यों हुई थी? इस दौरान उर्फी ने पारस पर कई तरह के गंभीर आरोप भी लगाए थे. बता दें कि उर्फी जावेद और पारस कलनावत ने कुछ महीने के लिए एक-दूसरे को डेट किया था और लगभग नौ महीने बाद ही दोनों का ब्रेकअप भी हो गया था. हाल ही में इंडो-कैनेडियन सिंगर कुंवर के साथ भी उर्फी का नाम जुड़ने लगा है. दरअसल जल्द ही उर्फी जावेद और कुंवर का गाना बेफिकरा रिलीज होने के लिए तैयार हैं. इस गाने के पोस्टर्स को रिलीज करते हुए उर्फी जावेद ने कुछ ऐसा कर दिया था कि लोगों को लगने लगा कि वह कुंवर को डेट कर रही हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *