पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला कराची में खेला जा रहा है. यहां पहले दिन उस्मान ख्वाजा ने धमाकेदार शतकीय पारी खेली. ख्वाजा ने 193 गेंदों पर अपना 11वां शतक पूरा किया. ख्वाजा ने अपनी पारी में 12 चौके और 1 छक्का लगाया. इस शतक के साथ ही उन्होने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए.

इस साल तीसरा शतक
उस्मान ख्वाजा करीब दो साल बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किए गए थे. उन्होने साल की शुरूआत बेहद धमाकेदार की थी. ख्वाजा ने सिडनी टेस्ट में बैक-टू-बैक दो शतक बनाए थे. वह पिछली 6 पारीयों में 3 शतक जड़ चुके हैं. रावलपिंडी टेस्ट की पहली पारी में ख्वाजा 97 रन पर आउट हुए थे.

See also  8 गेंद की पारी ने शाहीन अफरीदी की टीम को फाइनल में पहुँचाया, कोई जीतकर रोया तो कोई हारकर, देखें VIDEOS

इस साल सबसे ज्यादा रन
ऑस्ट्रेलिया के उस्मान ख्वाजा इस साल सर्वाधिक रन के मामले में शीर्ष पर आ गए हैं. उन्होने 4 टेस्ट में 453 रन बना लिए हैं. उनका औसत 113.25 का है. इस मामले में दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड के ड्वेन कॉनवे हैं. जिन्होने 4 मैचों में 388 रन बनाए हैं. विराट कोहली (176) उनसे काफी पीछे रह गए हैं.

टेस्ट चैंम्पियनशिप में छाए
ख्वाजा टेस्ट चैंम्पियनशिप में सर्विधक रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. उन्होने मार्नस लाबुशेन को पीछे छोड़ दिया है. लाबुशेन ने 11 पारीयों में 425 रन बनाए हैं. वहीं ख्वाजा के नाम 6 पारीयों में 452 रन हैं. इसके अलावा रोहित शर्मा (425), बाबर आज़म (338) भी उनसे पीछे रह गए हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *