अभिनेत्री भूमि पेडनेकर को उनके बेहतरीन अभिनय के लिए जाना जाता है। इन्होंने अपने फिल्मी करियर में एक से बढ़कर एक दमदार फिल्में दी हैं। कई बोल्ड फिल्मों को लेकर उन्होंने खूब सुर्खियां बटोरीं। इन्हीं में से एक रही ‘लस्ट स्टोरीज’। इस फिल्म में इन्होंने कई बो’ल्ड सीन दिए थे।

भूमि पेडनेकर अपनी पहली ही फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ से सुर्खियों में आ गई थीं। पहली ही फिल्म ने इन्हें स्टार बना दिया था। इसके बाद इन्होंने एक से बढ़कर एक फिल्में कीं। उन्होंने ज्यादातर सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने कई बो”ल्ड सीन देकर भी चर्चा बटोरी है। इन्हीं में से एक है ‘ल’स्ट स्टोरीज’।
इस फिल्म को लेकर अभिनेत्री खूब चर्चा में आई थीं। इस फिल्म में उनके बो”ल्ड सीन्स ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। अब इतने सालों बाद भूमि ने फिल्म को लेकर बात की है। उन्होंने बताया इस फिल्म की शूटिंग के दौरान वह बेहद घबराई हुई थीं।

See also  सैफ के परिवार ने दी करीना को धमकी, मीडिया में मचा हंगामा

हाल ही में एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान एक्ट्रेस ने बताया कि लोगों से भरे एक कमरे में इं’टी’मेट सीन की शूटिंग करने में उन्हें काफी घबराहट हो रही थी। यह एक ऑ’र्गेज्‍”म वाला सीन था।

भूमि ने कहा कि ‘उन दिनों हमारे साथ इं’टीमे’सी कॉर्डिनेटर नहीं होते थे, लेकिन जोया ने बड़ी सं’जीद’गी के साथ मेरे और नील को लेकर वह सीन शूट किया।’

भूमि आगे कहती हैं, ‘जोया ने मुझसे कहा कि तुम एक लड़की हो और सबसे पहले ऐसे सी’न के लिए तुम्‍हारा कंफर्टेबल होना जरूरी है, लेकिन मैं न’र्वस थी, क्‍योंकि वह कमरा लोगों से भरा हुआ था और मेरे त’न पर नाम मात्र के कपड़े थे। सारी टेक्‍न‍ि’कल तैयारियां हो चुकी थीं। फिर भी मुझे और नील को साथ बैठकर यह तय करना पड़ा कि हमारी सीमाएं क्‍या हैं।’

See also  आर्यन खान खुद को मुसलमान मानते हैं हिंदू? मां गौरी खान ने किया चौंकाने वाला खुलासा

अभिनेत्री ने आगे कहा कि ‘मुझे लगता है कि मेरे, मेरे डायरेक्‍टर और मेरे को-एक्‍टर के बीच वह बातचीत बहुत जरूरी थी। इसके बाद आपके लिए वह सीन बस फिल्‍म के एक हिस्‍से की तरह बन जाता है।’

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *