आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 27वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना दिल्ली कैपिटल्स से हो रहा है. इस मैच में आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 189 रन बनाए. आरसीबी के लिए मैक्सवेल ने 55 रनों की शानदार पारी खेली. आखिर में कार्तिक और शाहबाज ने विस्फोटक पारी खेलकर टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचा दिया.

कार्तिक ने किया कमाल
दिनेश कार्तिक ने दिल्ली के खिलाफ 34 गेंदों पर नाबाद 66 रनों की एक बेहतरीन पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 5 चौके और 5 ही लंबे छक्के लगाए. कार्तिक की पारी उस समय आई जब बैंगलोर की टीम जूझ रही थी. आरसीबी के लिए कार्तिक ने एक फिनिशर का रोल बखूबी निभाया. खासकर पारी के 18वें ओवर में तो कार्तिक ने कमाल ही कर दिया. इस ओवर की हर एक गेंद को कार्तिक ने बाउंड्री पार पहुंचाया.

See also  57, 105, 115 रन...16वां शतक ठोक बाबर आजम ने लगाई रिकार्ड्स की झड़ी, पाक ने 24 साल बाद जीती सीरीज

हर गेंद पर मारी बाउंड्री
जी हां, दिल्ली के लिए पारी का 18वां ओवर लेकर आए मुस्ताफिजुर रहमान बेहद महंगे साबित हुए. उनके एक ही ओवर में कार्तिक ने 28 रन ठोक दिए. इस ओवर की पहली तीन गेंदों पर कार्तिक ने कमाल की तीन बाउंड्री लगाईं. वहीं अगली दो गेंदों पर कार्तिक ने 2 लंबे छक्के लगाए. इसके बाद आखिरी गेंद पर भी कार्तिक ने एक शानदार चौका लगाया.

https://twitter.com/cric_big_fan/status/1515361223688089606?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1515361223688089606%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fzeenews.india.com%2Fhindi%2Fsports%2Fipl%2Frcb-vs-dc-dinesh-karthik-scored-28-runs-in-a-single-over-of-mustafizur-rehman%2F1155013

शाहबाज़ का कमाल
दिनेश कार्तिक के अलावा शाहबाज अहमद ने भी 32 रन की नाबाद पारी खेली.. इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल ने भी 55 रनों की पारी खेली. आरसीबी की तरफ से 18 चौके और 7 छक्के लगे.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *