Bollywood Famous Kissing Scene: बोल्ड सीन्स की बात की जाए और बॉलीवुड इंडस्ट्री का नाम ना आए ऐसा हो ही नहीं सकता। बॉलीवुड की फिल्मों डायरेक्टर्स ने स्क्रिप्ट की डिमांड के बाद भर-भर के बोल्ड सीन्स परोसे हैं। बता दें कि कई बार इन सीन्स को फिल्माते हुए बॉलीवुड सेलेब्स इतना डूब जाते है कि उनको रील और रीयल लाइफ में फर्क ही नहीं पता चलता। ये स्टार्स एक दूसरे में इस कदर खो गए कि इन्हें डायरेक्टर के कट बोलने की आवाज भी सुनाई नहीं दी थी। आज हम आपको बॉलीवुड लाइफ की इस रिपोर्ट में ऐसे ही सेलेब्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो बोल्ड सीन्स फिल्माने के दौरान बेकाबू हो गए थे। आइये इस लिस्ट पर डालें एक नजर…

दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह (गोलियों की रास लीला)

दीपिका पादुकोण- रणवीर सिंह (गोलियों की रास लीला)

फिल्म राम लीला आप सभी को याद तो ही होगी। इस मूवी में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह ने कई इंटिमेट सीन्स दिए हैं। इस फिल्म का सॉन्ग ‘गोलियों की रास लीला’ की जब शूटिंग चल रही थी तो उस दौरान रणवीर और दीपिका एक दूसरे को डेट कर रहे थे। इसी वजह से डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी दोनों लगातार एक दूसरे को किस करते रहे।

टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस (फ्लाइंग जट)

टाइगर श्रॉफ-जैकलीन फर्नांडिस (फ्लाइंग जट)

फिल्म फ्लाइंग जट में टाइगर श्रॉफ और जैकलीन फर्नांडिस नजर आए थे। जानकारी के मुताबिक जब टाइगर और जैकलीन एक किसिंग सीन की शूटिंग कर रहे थे तो दोनों एक दूसरे में डूब गए थे।

रणबीर कपूर-एवलिन शर्मा (ये जवानी है दिवानी)

रणबीर कपूर-एवलिन शर्मा (ये जवानी है दिवानी)

बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर के साथ भी कुछ ऐसा हो चुका है। फिल्म ये जवानी है दिवानी में रणबीर कपूर को एवलिन शर्मा को किस करना था। जब ये सीन फिल्माया जा रहा था तब रणबीर कपूर डायरेक्टर के कट बोलने के बाद भी एवलिन शर्मा को किस करते रहे।

सिद्धार्थ मल्होत्रा- जैकलीन फर्नांडिस (ए जेन्टलमैन)

सिद्धार्थ मल्होत्रा- जैकलीन फर्नांडिस (ए जेन्टलमैन)

फिल्म ए जेन्टलमैन में भी एक किसिंग सीन की शूटिंग के दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा और जैकलीन फर्नांडिस एक दूसरे में खो गए थे।

रूसलान मुमताज-चेतना (आई डोन्ट लव यू)

रूसलान मुमताज-चेतना (आई डोन्ट लव यू)

रूसलान मुमताज और चेतना ने फिल्म आई डोन्ट लव यू में कई बोल्ड सीन्स दिए थे। इन सीन्स को फिल्माने के दौरान दोनों बेकाबू हो गए थे।

रंजीत-माधुरी दीक्षित (प्रेम प्रतिज्ञा)

रंजीत-माधुरी दीक्षित (प्रेम प्रतिज्ञा)

फिल्म प्रेम प्रतिज्ञा की शूटिंग के दौरान रंजीत ने सारी हदें पार कर दी थीं। उनका ये अंदाज देख माधुरी भी खौफ जदा हो गई थी।

जया प्रदा- दिलीप ताहिल

जया प्रदा- दिलीप ताहिल

एक फिल्म की शूटिंग के दौरान दिलीप ताहिल ने अपना आपा खो दिया था। मामला इतना बिगड़ा था कि जया ने दिलीप को चांटा जड़ दिया था।

विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित (दयावान)

विनोद खन्ना-माधुरी दीक्षित (दयावान)

फिल्म ‘दयावान’ के एक सीन में विनोद को अपनी कोस्टार माधुरी को किस करना था। उस दौरान विनोद अपना होश खो बैठे थे।

विनोद खन्ना-डिंपल कपाड़िया (प्रेम धर्म)

विनोद खन्ना-डिंपल कपाड़िया (प्रेम धर्म)

फिल्म ‘प्रेम धरम’ की शूटिंग के दौरान विनोद खन्ना भी अपना आपा खो बैठे थे। उनकी इस हरकत की वजह से खूब बवाल मचा था।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *