बॉलीवुड फिल्म स्टार कृति सेनॉन इंडस्ट्री की एक टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं। अदाकारा की खूबसूरती, एक्टिंग और लुक्स फैंस का दिल जीत ले जाते हैं। अक्सर ही अदाकारा कृति सेनॉन अपनी तस्वीरों से फैंस का मन मोहती दिखती हैं। हालांकि हाल ही में अदाकारा ने कुछ ऐसा किया है कि लोग उन्हें देख शॉक हो गए। यही नहीं, अदाकारा की इन तस्वीरों को देखने के बाद तो उनकी तुलना कुछ इंटरनेट यूजर्स उर्फी जावेद तक से करने लगे हैं। अदाकारा कृति सेनॉन दरअसल, हाल ही में भेड़िया के प्रमोशन के लिए फिल्म स्टार वरुण धवन के साथ पहुंची थी। जहां उनकी ड्रेस फैंस का ध्यान खींच ले गई। देखें फोटोज।

कृति सेनॉन ने पहनी अजीब कट-आउट वाली ड्रेस

कृति सेनॉन ने पहनी अजीब कट-आउट वाली ड्रेस

अदाकारा कृति सेनॉन अपनी लेटेस्ट तस्वीरों में फ्रंट कट-आउट की ड्रेस पहने हुए स्पॉट हुईं। जिसके बाद लोगों का ध्यान उनकी ड्रेस पर अटक कर रह गया। कृति सेनॉन ने फ्रंट कट आउट की ड्रेस में मारे जबरदस्त पोज

कृति सेनॉन ने फ्रंट कट आउट की ड्रेस में मारे जबरदस्त पोज

पीले रंग की इस फ्रंट कट-आउट ड्रेस में अदाकारा कृति सेनॉन ने मीडिया के सामने जबरदस्त पोज मारे। अदाकारा की इन तस्वीरों को देख फैंस भी शॉक रह गए।

कृति सेनॉन पर चढ़ा उर्फी जावेद का रंग

कृति सेनॉन पर चढ़ा उर्फी जावेद का रंग

अदाकारा कृति सेनॉन की ये तस्वीरें देखने के बाद कुछ इंटरनेट यूजर्स कमेंट कर लिख रहे हैं कि क्या अदाकारा पर उर्फी जावेद का रंग चढ़ गया है।

उर्फी जावेद ने पहनी थी ऐसी ही ड्रेस

उर्फी जावेद ने पहनी थी ऐसी ही ड्रेस

ऊल-जुलूल कपड़े पहनने को लेकर अक्सर ट्रोल होने वाली एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट उर्फी जावेद ने कुछ वक्त पहले ऐसी ही एक ड्रेस पहनी थी। जिसके बाद लोगों ने उन्हें जमकर ट्रोल किया था।

'अब स्टार करने लगीं उर्फी जावेद को फॉलो'

‘अब स्टार करने लगीं उर्फी जावेद को फॉलो’

कृति सेनॉन को भी कुछ ऐसी ही ड्रेस में देखने के बाद ये बात कई लोगों के गले नहीं उतर रही। कुछ लोगों ने इन तस्वीरों पर कमेंट कर ये भी लिखा है कि क्या उर्फी जावेद नई फैशन आइकन बन गई हैं।

कृति सेनॉन ने किया फिल्म भेड़िया का प्रमोशन

कृति सेनॉन ने किया फिल्म भेड़िया का प्रमोशन

हालांकि इन सभी बातों से दूर अदाकारा कृति सेनॉन मुंबई में एक इवेंट में पहुंचकर अपनी फिल्म भेड़िया का जबरदस्त प्रमोशन करती दिखीं।

कृति सेनॉन के साथ थे वरुण धवन

कृति सेनॉन के साथ थे वरुण धवन

फिल्म भेड़िया के लीड स्टार वरुण धवन भी इस वक्त अदाकारा कृति सेनॉन के साथ ही मौजूद थे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाने लगी हैं।

वरुण धवन संग मारे कृति सेनॉन ने रोमांटिक पोज

वरुण धवन संग मारे कृति सेनॉन ने रोमांटिक पोज

अदाकारा कृति सेनॉन ने इस दौरान अपनी फिल्म के लीड स्टार वरुण धवन के साथ जमकर रोमांटिक पोज मारे। ये तस्वीरें आप यहां देख सकते हैं।

18 नवंबर को थियेटर्स पहुंचेगी भेड़िया
Image credit: Viral Bhayani

18 नवंबर को थियेटर्स पहुंचेगी भेड़िया

बता दें कि कृति सेनॉन और वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया इसी महीने 18 नवंबर को सिल्वर स्क्रीन पहुंचने वाली है। इसी वजह से ये सितारे फिल्म को जमकर प्रमोट कर रहे हैं।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *