तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी आईपीएल के अगामी सीजन में एक नई टीम का हिस्सा होंगे. उन्हे गुजरात टाइटंस ने अपनी टीम से जोड़ा है. इसके लिए ऑक्शन में उन पर 6.25 करोड़ का धनराशि खर्च की गई है. मोहम्मद शमी इससे पहले पंजाब किंग्स का हिस्सा थे. शमी आईपीएल में पिछले 11 सालों से खेल रहे हैं.

वह 2019 में पंजाब किंग्स में आए थे और तब से इस टीम के अहम सदस्य थे. 2019 सीजन में शमी ने कुल 19 विकेट अपने नाम किए थे. इस सीजन शमी ने कुल 14 मैच खेले थे. 2020 में शमी ने 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे. पिछले सीजन में उन्होंने पंजाब के लिए पूरे 14 मैच खेले थे और 19 विकेट अपने नाम किए हैं. पंजाब ने जब उनको रिटेन नहीं किया था तो इससे सभी को हैरानी हुई थी.

See also  इविन लुईस ने ठोका तूफानी शतक, 11 छक्के 5 चौके जड़कर मचाया कोहराम, गेल की धांसू बल्लेबाजी

इन टीमों से भी खेले
शमी की आईपीएल में पहली बार एंट्री 2011 में हुई थी, लेकिन वह 2013 तक कोई भी मैच नहीं खेले थे. 2013 में वह तीन मैच खेले और एक ही विकेट ले पाए. 2014 में कोलकाता ने उन्हें रिटेन किया. इस सीजन शमी ने केकेआर के लिए 12 मैच खेले और सात विकेट लिए. इस सीजन केकेआर ने अपना दूसरा आईपीएल जीता था. 2015 में वह चोट के कारण नहीं खेले. 2016 में वह दिल्ली डेयरडेविल्स में गए. अगले तीन सीजन वह इस टीम के लिए खेले. 2016 में उन्होंने आठ मैचों में पांच विकेट, 2017 में आठ मैचों में पांच, 2018 में चार मैचों में तीन विकेट अपने नाम किए थे. दिल्ली ने उन्हें रिटेन नहीं किया था और वह फिर पंजाब पहुंचे थे.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *