भारतीय युवा पेसर आवेश खान (Avesh Khan) ने गुरुवार को अपनी मां की हालत के बारे में पूरी जानकारी दी. आवेश ने बताया कि उनकी मां अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन (IPL-2022) में आवेश खान लखनऊ सुपर जायंट्स का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. आवेश ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले से पहले बताया कि 2 साल पहले उनकी मां को ब्रेस्ट कैंसर भी हुआ था. डीवाई पाटिल स्टेडियम में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीता और दिल्ली को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया.

25 वर्षीय आवेश खान से जब उनकी मां के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘वह (मां) अभी ठीक हैं. हालांकि अब भी अस्पताल में भर्ती हैं लेकिन पहले से उनकी हालत ठीक है. उन्हें यूरिन इन्फेक्शन हुआ है. 2 साल पहले उन्हें ब्रेस्ट कैंसर हुआ था, जिससे वह काफी प्रभावित हुईं.’
आवेश खान मध्यप्रदेश के रहने वाले आवेश खान ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पिछले मुकाबले में दमदार प्रदर्शन किया था. उन्होंने डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए उस मुकाबले में 24 रन देकर 4 विकेट झटके. आवेश खान ने अभी तक भारत के लिए भी 2 टी20 मैच खेले हैं.

See also  भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, जहीर खान का अद्भुत रिकॉर्ड तोड़कर हासिल की खास उपलब्धि

उन्होंने आगे कहा, ‘मैं पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन (हैदराबाद के खिलाफ) करने से काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं, लेकिन हर दिन एक नया दिन है. मैं उसी लय के साथ गेंदबाजी करने और अपनी टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश करूंगा. हम गीली गेंद से अभ्यास करते हैं ताकि हमें इसकी आदत हो. कोई टीम मीटिंग नहीं हुई है, हम मैदान पर बात करने और चीजों को सरल रखने की कोशिश करते हैं.’

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *