मार्च 2022 क्रिकेट प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है. इस महीने क्रिकेट के फैंस को एंटरटेनमेंट का फुल डोज मिलेगा. एक तरफ जहां आईपीएल जैसे बड़े इवेंट की शुरूआत होनी है. तो वहीं दूसरी तरफ महिला वनडे विश्वकप का आयोजन भी होगा. जहां टीम इंडिया के सफर की शुरूआत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से होगी. यह मैच 6 मार्च को खेला जायेगा.

महिला वर्ल्ड कप में भारतीय टीम अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से करेगी, जो 6 मार्च 2022 को माउंट माउंगानुई में खेला जाएगा. फिर 10 मार्च को मेजबान न्यूजीलैंड से भिड़ंत होगी. टूर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच 30 और 31 मार्च को खेले जाएंगे. पहला सेमीफाइनल मैच वेलिंग्टन में जबकि दूसरा क्राइस्टचर्च में आयोजित होगा. फाइनल अगले महीने 3 अप्रैल को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा.

See also  RCB में शामिल हुआ 6 फीट 5 इंच लम्बा बल्लेबाज, 11 छक्के लगाकर 20 गेंदो में बनाए थे 102 रन
तारीखमुकाबलाजगह
6 मार्चभारत बनाम पाकिस्‍तानमाउंट माउंगानुई
10 मार्चभारत बनाम न्‍यूजीलैंडहैमिल्‍टन
12 मार्चभारत बनाम वेस्‍टइंडीजहैमिल्‍टन
16 मार्चभारत बनाम इंग्‍लैंडमाउंट माउंगानुई
19 मार्चभारत बनाम ऑस्‍ट्रेलियाऑकलैंड
22 मार्चभारत बनाम बांग्‍लादेशहैमिल्‍टन
27 मार्चभारत बनाम साउथ अफ्रीकाक्राइस्‍टचर्च

आईपीएल 2022 का ऐलान
आईपीएल के 15वें सीजन का आगाज 26 मार्च से होना है, जिसका ऐलान भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) कर चुका है. इस बार 8 के बजाय 10 टीमें लीग में हिस्सा लेंगी. यह टी20 लीग 26 मार्च से 29 मई के बीच खेली जाएगी.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *