hrithik roshan body double: बॉलीवुड के सुपरस्टार ऋतिक रोशन की अपने स्टंटमैन मंसूर अली खान के साथ एक तस्वीर खूब चर्चा में हैं, जिसे देख फैन्स चकरा गए हैं. फैन्स मंसूर को देख उन्हें सुशांत सिंह राजपूत की कॉपी बता रहे हैं, मंसूर अली खान कई फिल्मों में ऋतिक के बॉडी डबल का रोल कर चुके हैं और स्टंट आर्टिस्ट हैं.
बॉलीवुड में बॉडी डबल का काम बेहद महत्वपूर्ण होता है, ये वो असली हीरो होते हैं जो कई खतरनाक स्टंट करते हैं जो एक्टर कई बार नहीं कर पाते हैं. ऋतिक रोशन की आने वाली फिल्म “फाइटर” में कई एक्शन सीक्वेंस हैं और इसके लिए उनके बॉडी डबल का इस्तेमाल हुआ है.
This man is Body double of Hrithik Roshan, who shoots all fighting scenes of Hrithik. He will do 80% shooting of film #Fighter and Hrithik will give close ups only. These body doubles get few lakhs rupees for entire shooting and hero gets Crores of Rs for giving close ups only. pic.twitter.com/7wVVM8JL0e
— KRK (@kamaalrkhan) February 23, 2023
इस तस्वीर को शेयर करते हुए फिल्ममेकर कमाल राशिद खान ने लिखा है, “यह आदमी ऋतिक रोशन का बॉडी डबल है, जिसने ऋतिक के सभी फाइटिंग सीन शूट किए हैं. यह “फाइटर” का 80 फीसदी हिस्सा शूट करेगा और ऋतिक सिर्फ क्लोज अप्स देंगे, ये बॉडी डबल्स पूरी शूटिंग के लिए सिर्फ कुछ लाख पाते हैं जबकि अभिनेता को सिर्फ क्लोज अप्स देने के करोड़ों मिल जाते हैं.”
कमाल राशिद खान ने आगे लिखा है, “मेरे लिए शाहरुख खान का बॉडी डबल ही पठान का रियल हीरो है, जिसने 80 फीसदी शूटिंग की है, सभी मेरी इस बात से सहमत होंगे कि उसने बहुत अच्छा काम किया है. उसे पठान के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड मिलना चाहिए.”
मंसूर को देख फैन्स को आई सुशांत की याद
देखते ही देखते मंसूर अली खान की यह तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और इस पर फैन्स के कमेंट्स की बाढ़ आ गई, एक फैन का कहना था कि मंसूर तो एकदम सुशांत के जीरॉक्स हैं, एक और फैन ने लिखा, ‘ओह माय गॉड, ये तो एकदम सुशांत है.
ऋतिक रोशन की फिल्म “फाइटर” का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद कर रहे हैं, जिन्होंने शाहरुख खान की फिल्म “पठान” का निर्देशन किया था, फिल्म में ऋतिक के अपोजिट दीपिका पादुकोण लीड रोल में नजर आएंगी.