जब भी टीम इंडिया के अनुभवी तेज गेंदबाजों की बात होती है, उसमें सबसे पहला नाम मोहम्मद शमी का आता है. अपनी गेंदबाजी से विकेट तोड़ना हो या फिर किसी विरोधी टीम की साझेदारी को तोड़ना हो, कप्तान सबसे पहले शमी पर ही भरोसा करता है. लेकिन अब कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जहां शमी ने गेंदबाजी को छोड़कर पूरा फोकस बल्लेबाजी पर शिफ्ट कर लिया है और अब वो लंका के गेंदबाजों की क्लास लगाने की तैयारी कर रहे हैं.

गेंदबाजी छोड़ अब मोहम्मद शमी करने लगे हैं बल्लेबाजी पर पूरा फोकस
धीरे-धीरे क्रिकेट में काफी बदलाव आया है, जहां अब गेंदबाज जरूरत पड़ने पर टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी भी करता है. जहां इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी और दीपक चाहर का नाम शामिल है, तीनों ही तेज गेंदबाजों ने जरूरत की समय बल्ले से भी टीम के लिए काम किया है. वहीं 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच के दौरान बुमराह और शमी की बल्लेबाजी ने सभी को हैरान कर दिया था और इंग्लिश गेंदबाजों को दिन में तारे दिखा दिए थे.

See also  VIDEO:CPL में आया क्रिस गेल का तूफ़ान, ब्रावो ने बनाया विश्व रिकॉर्ड, टूटा बाबरआजम-मोईन व मिलर का रिकॉर्ड

ट्रोल करने वालों को भी दिया था जवाब
टी-20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद शमी को काफी ज्यादा ट्रोल किया गया था, टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद इस गेंदबाज पर गंभीर आरोप लगाए गए थे. जिसे लेकर शमी ने हाल ही में बयान दिया और सभी के मुंह पर ताले जड़ दिए हैं. जहां शमी ने कहा कि इस तरह की सोच का कोई इलाज नहीं हैं. धर्म के नाम पर ट्रोल करने वाले न तो असली प्रशंसक हैं और न ही असली भारतीय.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *