बॉलीवुड की अदाकारा उर्वशी रौतेला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ हैं। इस वीडियो में उर्वशी रौतेला के साथ मशहूर अदाकारा श्रीदेवी के पति बोनी कपूर भी नज़र आ रहे हैं। इस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद फ़ैन्स बोनी कपूर पर ग़ुस्सा कर रहे हैं। इस वीडियो में ऐसा लग रहा है कि बोनी कपूर उर्वशी रौतेला को ग़लत जगह टच कर रहे हैं। चलिए जानते हैं इस वीडियो की पूरी सच्चाई।

उर्वशी रौतेला बॉलीवुड में भले कम नज़र आती है लेकिन अपने गानों से वह सुर्ख़ीयों में बनी रहती हैं। यूट्यूब के लिए वीडियो हो या कोई भी फ़ैशन इवेंट्स हो उर्वशी ऐसा मौक़ा कभी नहीं छोड़ती हैं। जिस वीडियो के बारे में चर्चा हो रही है वो वीडियो बोनी कपूर और उर्वशी रौतेला का साल 2019 का हैं। साल 2019 में जयंतीलाल गाड़ा के बेटे की रिफ्लेक्शन में दोनों पहुंचे थे।

See also  सारे कपडे उतार उर्फी जावेद हुई बे'शर्म!, पार्टी में पहुंची तो ऐसे बचाई इ'ज्जत!

यहां जब दोनो मीडिया के सामने मिलें तो दोनों काफ़ी क्लोज होकर पोज देने लगे। पोज देते समय बोनी कपूर का हाथ उर्वशी रौतेला की ऐसी जगह पर चला गया कि वह निशाने पर आ गए। भले यह घटना अनजाने से हुई हो लेकिन रोलर सुने ट्रोल कर रहे हैं।

जब यह घटना कैमरे में क़ैद हो गई तो यह सोशल मीडिया पर काफ़ी ज़्यादा वायरल होने लगी। इस वीडियो के वायरल भौतिकी उर्वशी रौतेला का नाम बॉलीवुड की जानी मानी फ़िल्म मेकर बोनी कपूर के साथ जुड़ने लगा।

आपको बता दें कि बाद में उर्वशी रौतेला ने इस मुद्दे पर जवाब भी दिया उन्होंने कहा कि फ़ोटो और वीडियो ग़लत ऐंगल से लिया गया हैं। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि एक छोटी सी बात को बहुत बड़ी बात बना दी गई जबकि ऐसा कुछ है भी नहीं।

See also  सारा अली खान का बेशर्मी भरा बयान बोली, EX बॉयफ्रेंड के साथ रातभर ऐसे बनाया था शा'रीरि'क सं'बंध, रात भर बदलती रही पो'जीशन…

उर्वशी ने साथ ही यह भी कहा कि जब मैं पार्टी में एंट्री की तो वहां बोनी कपूर पहले से थे। हमने साथ में फ़ोटो क्लिक करवा क्योंकि सभी सेलिब्रिटी एक दूसरे के साथ फ़ोटो क्लिक करवा रहे थे। लेकिन फ़ोटो किस तरीक़े से ली गई इसका अंदाज़ा मुझे नहीं हैं।

देखें वीडियो :

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *