बॉलीवुड एक्ट्रेस Jacqueline Fernandez समय-समय पर चर्चा में बनी रही है। इन दिनों वे ईडी की जांच के घेरे में होने के चलते चर्चा में है तो इसके पहले सुकेश के गिफ्ट और उसके साथ सामने आई फोटो को लेकर चर्चा में रही है। इतना ही नही जैकलीन और Salman Khan को लेकर भी चर्चा में रही है।

Salman Khan Jacqueline Fernandez enjoy cycle rides in Panvel amid lockdown Watch videos - लॉकडाउन में सलमान खान ने जैकलीन फर्नांडीज के साथ लिया साइकलिंग का मजा, देखें वीडियोजहाल ही में जैकलीन जमकर वायरल हो रही है और वे 200 करोड़ रूपये के मामले में संदिग्ध है। दरअसल ईडी ने सुकेश को 200 करोड़ रूपये के मामले में गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि सुकेश चन्द्रा के बॉलीबुड अभिनेत्री जैकलीन से रिश्ते है।

सलमान और जैकलीन का फार्म हाउस में उन काली रातों का सच आया सामने सलमान ने जैकलीन के साथ...उसने जैकलीन पर जमकर पैसे खर्च किए है। जिस पर लोगो ने कमेंट भी किए थें कि कोई ऐसे ही पैसे नही खर्च करता है। सुकेश की गिफ्ट को लेकर नोरा फतेही का नाम भी सामने आया था।

Dear Quarantine' Jacqueline Fernandez posts short film shot on Salman Khan's beautiful Panvel farmhouse | Celebrities News – India TVखूबसूरत एक्ट्रेस जैकलीन का सलमान खान से भी नाम जुड़ चुका है। खबरों के तहत कोरोना के समय जैकलीन ने कई राते और दिन सलमान खान के फार्म हाउस में बिताई थी।

Salman Khan ENJOYING With Jacqueline Fernandez At His Panvel Farmhouse - YouTubeजिसका फोटो और वीडियों भी जमकर वायरल हुई थी। फोटो-वीडियों आने के बाद लोगो ने तरह-तरह के कंमेंट भी किए थें। सलमान अपने दोस्तों के साथ फार्महाउस में क्वॉलिटी टाइम स्पेंड कर रहे थे।

एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस का बड़ा खुलासा, कहा- फार्म हाउस में सलमान खान ने मेरे साथ…इस दौरान जैकलीन भी सलमान के साथ ही थीं। मौज-मस्ती के साथ साथ सब लोग खेती के गुर भी सीख रहे थे।

Tere Bina: Salman Khan and Jacqueline Fernandez romance in remote corners of his Panvel farmhouse. Watch | Bollywood - Hindustan Timesसलमान ने बताया कि जैकलीन वर्कआउट करने के लिए ट्रेडमिल का इस्तेमाल करती थीं, इसलिए उन्होंने जैकलीन को खेती करने की सलाह दी लेकिन वो नहीं मानीं।
Jacqueline Fernandez 'grateful' to be at Salman Khan's farmhouse during lockdown | Bollywood - Hindustan Timesजैकलीन फर्नांडिस

Salman Khan and Jacqueline Fernandez staying together in quarantine?इस बारे में बताते हुए सलमान कहते हैं कि फार्महाउस में जैकलीन भी थी हमारे साथ। वो बेवकूफों की तरह ट्रेडमिल पर कार्डियो कर रही थी।

Video: A day into Jacqueline Fernandez's life at Salman Khan's farmhouseयह तो बेवकूफी है। मैंने उससे कहा कि जमीन खोदो। इसमें पूरा दिन कट भी जाता है और ऐसा भी लगता है जैसे कुछ काम किया हो। साथ ही आप फसल भी उगा लेते हैं।

Advertisement