बॉलीवुड की सबसे खूबसूरत अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को भला कौन नहीं जानता। ऐश्वर्या ने अपनी मेहनत के दम पर आज एक्टिंग की दुनिया में बड़ा मुकाम हासिल किया है। वहीं उनकी खू’बसूरती देख लोग मं’त्रमुग्ध हो जाते हैं। गौरतलब है कि, बॉलीवुड दुनिया में काम करने के दौरान ऐश्वर्या राय पर कई लोग फिदा थे।

इस लिस्ट में सुपरस्टार सलमान खान का नाम भी शामिल है। इसके अलावा भी विवेक ओबेरॉय समते कई अभिनेता के साथ ऐश्वर्या का नाम जुड़ा। हालाँकि, बहुत कम लोग जानते हैं कि, एक समय पर ऐश्वर्या का नाम देश की सबसे ध’नी व्यक्ति कहे जाने वाले ‘मुकेश अंबानी’ के भाई अनिल अंबानी के साथ भी जुड़ा है।

See also  टाइगर श्रोफ की माँ आयशा श्रोफ का था साहिल खान के साथ अफेयर, इसलिए हुआ अलगाव

जी हां.. आप ये बात जानकर है’रान हो जाएंगे। लेकिन एक समय पर ऐश्वर्या और अनिल अंबानी की कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वा’यरल हुई थी। जिसके माध्यम से यह क’यास लगाए जा रहे थे कि, अनिल अंबानी और ऐश्वर्या एक दूसरे को डे’ट कर रहे हैं। जब ऐश्वर्या से इसके बारे में पूछताछ की तो उन्होंने कुछ और ही स’च्चाई बयां की थी।

एक इंटरव्यू के दौरान ऐश्वर्या ने अनिल अंबानी संग अपने रिश्ते पर कहा था कि, “मुझे जब इसके बारे में पता चला तो मेरी मिली-जुली प्रतिक्रिया थी। मैं बहुत कम उनसे मिली हूं। आखिरी बार हम प्रोड्यूसर भरत शाह की बर्थडे पार्टी में मिले थे। मैं टीना (अनिल अंबानी की वाइफ) के साथ बैठी हुई थीं।

See also  जब संजय दत्त ने रातों-रात खरीद लिए ली थी मान्यता की गं'दी फिल्म के सभी राइट्स

मैं ये जानकर और भी हैरान हो गई थीं कि, मेरे और उनके बीच करोड़ों रुपए को लेकर वि’वाद हुआ। क्या ये सब मेरे बारे में कहा जा रहा है? जबकि, मैं अपने काम और न्यू चैलेंज को लेकर बिजी हूं।” आगे ऐश्वर्या ने कहा था कि, “लोग चाहते हैं कि मैं इन सारे अनुमानों पर जवाब दूं। मैं लेकिन ऐसा नहीं करूंगी।शादी?

मैं फिलहाल अपनी जिंदगी को जी रही हूं। जो मेरे भाग्य में होगा वह जब वक्त आएगा तो अपने आप सामने आ जाएगा। उन्होंने विवेक ओबेरॉय के ब्रे’क’अप को लेकर बात करने से भी इं’कार कर दिया था।” बता दे, ऐश्वर्या ने बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक बच्चन के साथ शादी रचाई है।

See also  बिग बॉस फेम शिवाषीश मिश्रा को डेट कर रहीं हैं जरीन खान, गोवा से रोमांटिक तस्वीरें आई सामने...

इन दोनों की एक बेटी है जिसका नाम ‘आराध्या’ है। जो पॉपुलर स्टार किड्स में से एक है। सोशल मीडिया पर आए दिन आराध्या की क्यूट सी तस्वीरें वा’यरल होती रहती है। वही फैंस उन्हें खूब पसंद करते हैं। बता दे ऐश्वर्या राय बच्चन जल्द ही फिल्म ponniyan seleven में दिखाई देंगे।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *