फिल्म इंडस्ट्री के बारे में अक्सर ऐसा कहा जाता है कि जो दिखता है वही बिकता है. यानी, आपको यदि फिल्मों में बने रहना है तो ना सिर्फ बेहतरीन एक्टिंग आना चाहिए बल्कि आपको लाइम लाइट में रहने का हुनर भी आना चाहिए. इसी लाइम लाइट में आने के लिए कई स्टार्स पब्लिसिटी पाने की जुगत में लगे रहते हैं. आज हम आपको ऐसी ही एक एक्ट्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने लाइम लाइट में आने यानी पब्लिसिटी पाने के लिए सारी हदें ही पार कर दीं थीं. हम बात कर रहे हैं एक्ट्रेस निगार खान की जिनकी गिनती अब बॉलीवुड की गुमनाम एक्ट्रेसेस में होती है.

See also  अपने ‘बॉयफ्रेंड’ ज़हीर इक़बाल संग पार्टी मनाती दिखीं शत्रुघ्न की लाडली सोनाक्षी सिन्हा, चर्चा का बाजार गर्म

साल 1984 में ईरान में जन्मीं निगार खान ने ‘शादी का लड्डू’ और ‘डबल क्रॉस-एक धोखा’ जैसी फिल्मों में काम किया था. हालांकि, एक्ट्रेस को फिल्मों में वैसी सफलता नहीं मिली जैसा उन्होंने सोचा था. इस बीच निगार खान एक बड़े वार्डरोब मालफंक्शन के चलते रातों रात सुर्ख़ियों में आ गईं थीं. असल में ओस्लो, नॉर्वे में एक फैशन शो के दौरान निगार ने जो टॉप पहना था वो खिसक गया था. इसके चलते रैम्प पर ही निगार खान टॉपलेस हो गईं थीं. चूंकि, उस इवेंट के दौरान ढ़ेरों फोटोग्राफर्स मौजूद थे ऐसे में एक्ट्रेस के कई फोटोज ना सिर्फ क्लिक हुए बल्कि वायरल भी हो गए थे.

See also  राजकुमार की तरह होगा आर्यन खान का स्वागत, दुल्हन की तरह सजाया गया 'मन्नत', शाहरुख-गौरी ने 1 महीने नहीं खाया...

टॉपलेस हुईं निगार की गूंज बॉलीवुड तक सुनाई दी थी लेकिन ख़बरों की मानें तो निगार ने यह सबकुछ पब्लिसिटी पाने के लिए किया था. हालांकि, टॉपलेस होकर भी निगार के हाथ कुछ नहीं लगा और वे फिल्मों से धीरे-धीरे गायब होती चलीं गईं. आपको बता दें कि निगार खान ने एक्टर साहिल खान से शादी कर ली थी लेकिन ये शादी एक साल भी नहीं चली थी. बताते चलें कि फिल्मों से दूर हो चुकीं निगार आज भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *