अभी तक श्रीदेवी की बेटी के रूप में ही पहचान रखने वाली जाह्नवी कपूर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं,और श्रीदेवी के प्रशंसकों के वर्ग में जाह्नवी से बहुत उम्मीदें भी हैं. श्रीदेवी और बोनी कपूर की प्रथम संतान जान्ह्वी को फिल्मों में लाने की तैयारी श्रीदेवी ने बहुत समय पहले ही शुरू कर दी थी. वो अपनी दोनों ही बेटियों के साथ कई इवेंट्स में भी नजर आती रही हैं,जिससे कि जाह्नवी का चेहरा दर्शकों के लिए नया नहीं हैं,लेकिन अभिनय के क्षेत्र में जाह्नवी का पदार्पण इसी वर्ष होगा. वैसे जाह्नवी कपूर अपनी माँ की तरह ही सुंदर,स्मार्ट और टैलेंटेड हैं.लेकिन श्रीदेवी का जाह्नवी को बीच में छोडकर जाना उनके लिए परिस्थिति को और भी मुश्किल कर सकता है,जिससे जाह्नवी कितनी प्रभावित होती है,ये समय ही बता सकेगा.

जान्ह्वी कपूर

जन्म और शिक्षा Birth and Education

Janhvi Kapoor Family Photos | Janhvi Kapoor Family Photos: अपने परिवार के बेहद करीब हैं जान्हवी कपूर, देखें एक्ट्रेस की ये फैमिली फोटोज, janhvi kapoor family photos that show her love forश्रीदेवी और बोनी कपूर के विवादित और रहस्यमय रिलेशनशिप को नाम देते हुए श्रीदेवी ने 7 मार्च 1997 को मुंबई में ही जाह्नवी को जन्म दिया था. श्रीदेवी से पहले बोनी कपूर की एक और पत्नी थी जिसका नाम मोना शौरी कपूर था जो की बॉलीवुड के ही नवोदित अभिनेता अर्जुन कपूर की माँ थी. ऐसे में श्रीदेवी के साथ बोनी का रिश्ता उस समय विवादों का विषय था, लेकिन जाह्नवी के जन्म के साथ ही बोनी ने श्रीदेवी से शादी कर इस रिश्ते को नाम दे दिया था. जाह्नवी ने अपनी प्राम्भिक शिक्षा मुंबई के ही “धीरुभाई अम्बानी स्कूल” से की थी फिर “दी ली स्ट्रासबर्ग थिएटर एंड फिल्म इंस्टिट्यूट,लॉस एंजल्स” से थिएटर एंड फिल्म्स में कोर्स  करने के लिए यूएसए चली गयी.

Throwback: Sridevi poses with Janhvi Kapoor & Khushi and holds on to Boney Kapoor in a perfect family portrait | PINKVILLA

जान्ह्वी का परिवार Janhvi’s Family

Janhvi Kapoor - Wikipedia20 वर्षीय जाह्नवी देश के एक प्रतिष्ठित परिवार से आती हैं,उनके पिता बोनी कपूर एक निर्माता के रूप मे बॉलीवुड से ही ताल्लुक रखते हैं और माता श्रीदेवी भी स्थापित अभिनेत्री रही हैं, और वो  सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि साउथ की फ़िल्मों में भी काम कर चुकी हैं. इसके अलावा जाह्नवी के परिवार में उनकी छोटी बहन ख़ुशी कपूर के साथ बोनी की पहली पत्नी से पुत्र अर्जुन कपूर और पुत्री अन्शुला कपूर भी हैं. जाह्नवी के दोनों चाचा अनिल कपूर  और संजय कपूर बॉलीवुड में अभिनेता है, और सोनम कपूर एवं हर्षवर्धन कपूर जाह्नवी के कजिन हैं. जाह्नवी  कपूर अभी शिखर पहारिया के साथ रिलेशनशिप में है जो की सुशील कुमार शिंदे के दोहिते और मुंबई के प्रतिष्ठित व्यापारी संजय पहारिया के पुत्र है, इन दोनों की सोशल मीडिया अकाउंट से एक साथ पिक्चर्स सामने आती रहती हैं.

See also  अपने मां-बाप से जरा भी नहीं मिलती इन 8 बॉलीवुड स्टार्स की शक्ल, खुद ही देख लें तस्वीरें

Janhvi Kapoor earnings per Instagram postजाह्नवी का करियर Janhvi’s Carrier :

Jhanvi Kapoor Wants To Work With Whole Family In Film Call Nepotism | Janhvi Kapoor ने जताई इच्छा- पूरे परिवार के साथ एक फिल्म में करना चाहती हैं काम, 'Nepotism' होगा नाम!जाह्नवी हमेशा से बॉलीवुड में ही अपना करियर बनाना चाहती थी,वह अपने स्कूल और कॉलेज के दिनों से ही मॉडलिंग और डांसिंग प्रतियोगिताओं में भाग लेती रही हैं. उन्हें भी अपनी माँ की तरह साउथ की फिल्मों से डेब्यू का ऑफर मिला था जिसमे उन्हें महेश बाबू के साथ काम करने का मौका था. लेकिन उन्होंने मना कर दिया, और अब वह देश की सबसे मशहूर सेलिब्रिटी बन चुकी हैं, वह बॉलीवुड में करण जोहर के फिल्म “धड़क” से जुलाई 2018 डेब्यू कर रही हैं. जाह्नवी अपने फिगर को लेकर हमेशा से जागरूक रही हैं,और वो स्वास्थ्य को नुक्सान पहुंचाने वाले खाने से दूर रहती हैं,और हमेशा संतुलित आहार लेना ही पसंद करती है,जो अभिनय के क्षेत्र में जगह बनाने के लिए बहुत आवश्यक हैं.  इसके अलावा जाह्नवी टेनिस खेलना,घूमना और डांस करना पसंद करती हैं. इन सबके कारण ही जाह्नवी अपनी माँ की तरह सुंदर और आकर्षक व्यक्तित्व की धनी हैं.  जाह्नवी कपूर अपनी इन्स्टाग्राम की फोटोज के कारण भी चर्चा में बनी रहती हैं. और अब करण जोहर की फिल्म “धडक” से डेब्यू करेगी जो की  मराठी फिल्म का रीमेक हैं,और इस फिल्म में जाह्नवी के हीरो वरुण धवन हैं.

जाह्नवी कपूर का बदला लुक, कराई सर्जरी? - Janhvi kapoor trolled got plastic surgery done tmova

जाह्नवी कपूर और विवाद Janhvi Kapoor and controversy

श्रीदेवी के देखरेख में ही अपना करियर बनाने वाली जाह्नवी अपने पर्सनल लाइफ को लेकर हमेशा से चर्चा में रही है. जिसमे उनका रिलेशनशिप शिखर पहारिया के साथ मीडिया के लिए एक मुद्दा रहा है,ऐसे में जाह्नवी की  शिखर के साथ किस करते हुए फोटो का लीक होना जाह्नवी के करियर पर कुछ भी प्रभाव डाल सकता था. लेकिन श्रीदेवी ने इस मामले को अच्छे से सम्भाल लिया था,हालांकि श्रीदेवी को जाह्नवी का पब्लिक इवेंट्स में शिखर के साथ जाना पसंद नहीं आया था.

See also  कच्चा बादाम Anjali Arora का खुलासा- शो में से’क्स संबंध बनाने के लिए कहा जाता है, कहा- शो में यही बिकता है!

Janhvi Kapoor Diwali Party Photos| Janhvi Kapoor Pics: कभी इठलाती, कभी बलखाती, क्या आपने देखीं ग्रीन लहंगे में जाह्नवी कपूर की दिवाली बैश की ये तस्वीरें?श्री देवी ने अपनी बेटी को स्टारडम के साथ आने वाली सभी अफवाहों से डील करने के लिए तैयार रहने के लिए कहा था, श्रीदेवी ने कहा था कि वो पहले से ही एक स्टार हैं,उन्होंने मीडिया को बताया था कि जाह्नवी ने उस अफवाह पर कैसे अपनी प्रतिक्रिया दी थी जिसमें जाह्नवी ने रणबीर कपूर को अपना क्रश बताया था तब श्रीदेवी ने कहा कि जाह्नवी इस बात से बहुत दुखी हुई थी तब श्री देवी ने कहा कि मेरी दुनिया में तुम्हारा स्वागत है,यदि तुम इसका हिस्सा बनना चाहती हो तो इन सबके लिए तैयार रहो.

Mili: जाह्नवी कपूर को फिल्म 'मिली' के लिए 15 डिग्री के फ्रीजर में होना पड़ा था बंद, एक्ट्रेस ने बताई अपने मन की बात! - Newsश्री देवी ने यह भी कहा था कि वो चाहती हैं कि जाह्नवी अभिनेत्री बनने की जगह शादी करे,इस बारे में श्रीदेवी का कहना था कि वो ये नहीं कहती कि ये इंडस्ट्री बूरी हैं क्युकी वो खुद इस इंडस्ट्री के कारण ही इस मुकाम तक पहुंची हैं,लेकिन एक अभिभावक के तौर पर मुझे बहुत ख़ुशी होगी ये देखकर कि जाह्नवी शादी करे लेकिन उसकी ख़ुशी ही मेरी ख़ुशी हैं,वो यदि अभिनेत्री बनना चाहती हैं तो मुझे गर्व ही होगा.

See also  'राज कुंद्रा अभिनेत्रियों की गरीबी व मजबूरी का फायदा उठाकर उनसे पोर्न फिल्मों में काम करवाते'

Janhvi Kapoor ने की ऐसी हरकत जमकर हो रही ट्रोल, वीडियो देख लोगों ने कहा पी राखी है क्या?श्रीदेवी के निधन पर बेटी जाह्नवी कपूर की प्रतिक्रिया Beti Janhvi Kapoor’s response to the demise of Shri Devi

janhvi kapoor boyfriend orhan showed his love for girlfriend on birthday | जाह्नवी कपूर के बर्थडे पर बॉयफ्रेंड ने सरेआम लुटाया प्यार, एक्ट्रेस को नहीं पसंद आई ये बात | Hindi News,श्रीदेवी अपने पति बोनी कपूर और छोटी बेटी ख़ुशी कपूर के साथ मोहित मारवाह की शादी में दुबई  गई थी जहाँ उनका असामयिक निधन हो गया. इस समय जाह्नवी अपनी पहली फिल्म “धड़क” की शूटिंग के कारण मुंबई में थी.सेट पर जब जाह्नवी को ये खबर पता चली तो वो बेहोश हो गई. और जब होश आया तब बहुत रोने लगी,फिर फिल्म के प्रोड्यूसर करन जौहर ने उन्हें अनिल कपूर के घर पहुचाया.

इस शख्स की पीठ पर सवारी करती दिखीं 'धड़क गर्ल', ईशान खट्टर के साथ थीं रिलेशन की अफवाह janhvi kapoor enjoys piggyback ride with boyfriend akshat ranjan bollywood Tadkaजाह्नवी कपूरका बॉयफ्रेंड [Boyfriend]

जाह्नवी कपूर कुछ समय पहले अक्षत राजन को डेट कर रही थी। लेकिन अब उनसे इनका ब्रेकअप हो गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस समय अपने विदेशी बॉयफ्रेंड ओरहान को डेट कर रही हैं, जिसके साथ वो अपने रोमांटिक पोस्ट भी शेयर करती रहती हैं।

Janhvi Kapoor Gets Cozy With Ex Boyfriend Akshat Ranjan At Sister Khushi Kapoor Birthday Party See Inside Photos From Terrace Celebration | Janhvi Kapoor Boyfriend: बहन खुशी कपूर की बर्थडे पार्टी मेंजाह्नवी कपूर की संपत्ति [Net worth]

जाह्नवी कपूर के पास कुल संपत्ति 60 करोड़ से ऊपर है। आपको बता दें कि, वो अपनी एक फिल्म का 5 करोड़ रूपये चार्ज करती हैं। अपनी पहली फिल्म धड़क के लिए उन्होंने 45 लाख रूपये चार्ज किए थे। इसके अलावा एंडोर्समेंट मॉडलिंग से भी वो मोटी कमाई कर लेती है।

Janhvi Kapoor looking hot in Saree - The Leo News | Telugu Newsजाह्नवी कपूरकी अपकमिंग फिल्म

जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म है जन गन मन। यह फिल्म साल 2023 में रिलीज होने वाली है। इसी के साथ रणभूमि, तख्त, बॉम्बे गर्ल, मिस्टर एंड मिसेज माहि और बावला भी शामिल है।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *