मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के खिलाफ मैच में केकेआर (KKR) के लिए युवा खिलाड़ी रसिक सलाम डार (Rasikh Salam Dar) ने डेब्यू कियाजम्मू और कश्मीर से आने वाले इस पेसर ने डेब्यू मैच में प्रभावशाली गेंदबाजी की.

आपको बता दें रसिक सलाम को नीलामी में 20 लाख रूपये बेस प्राइस के साथ केकेआर ने खरीदा था. रसिक सलाम डार (Rasikh Salam Dar) का जन्म जम्मू और कश्मीर के कुलगाम में 5 अप्रैल 2000 को हुआ था. इससे पहले वह मुंबई इंडियंस के लिए 2019 में खेले थे.

रसिक सलाम ने घरेलू क्रिकेट में 6 टी20 मैचों में कुल 4 विकेट अपने नाम किये हैं. उम्र में धोखाधड़ी के मामले में बीसीसीआई ने उन पर 2 साल का प्रतिबंध लगा दिया. टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने रसिक डार के टैलेंट की पहचान की थी.

See also  VIDEO:मोहम्मद सिराज के जाल में फिर फंसे बेयरस्टो, आउट कर चुपचाप लौटने का किया इशारा, तोड़ा बुमराह का रिकॉर्ड

पूर्व गेंदबाज इरफ़ान पठान ने जैसे ही रसिक की गेंदबाजी देखी तो उन्‍हें इस युवा में खास बात नजर आई. इरफ़ान पठान और परवेज रसूल के मार्गदर्शन में रसिक विजय हजारे वनडे टूर्नामेंट के लिए सीनियर टीम में भी चुने गए. आईपीएल के पहले मैच में मुंबई के विरुद्ध रसिक ने कसी गेंदबाजी की.

रसिक (Rasikh Salam Dar) के पिता सरकारी स्कूल में टीचर हैं और वह चार भाइयों में सबसे छोटे हैं. रसिक अब तक दो लिस्ट-ए एवं 6 टी20 मुकाबलों में भाग लिया है. इस दौरान उन्होंने कुल 14 विकेट अपने नाम किए हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *