
Orhan Awatramani Photos: न्यासा देवगन, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर के साथ एक मिस्ट्री बॉय अक्सर नजर आता है. क्या कभी आपने नोटिस किया. आइए आज हम आपको बताते हैं कि आखिर ये लड़का कौन है.

इस मिस्ट्री बॉय का नाम है ओरहान अवात्रामणि. ये कोई स्टार किड नहीं है, लेकिन अक्सर सेलेब्स और स्टार किड्स के साथ दिखता है.

ओरहान अवात्रामणि सोशल एक्टिविस्ट हैं. वह एक ट्रेंड एनिमेटर भी हैं. ओरहान सारा अली खान के क्लासमेंट रह चुके हैं.

वह अजय देवगन की न्यासा देवगन के क्लोज फ्रेंड हैं. दोनों कई बार किसी पार्टी या फिर इवेंड में स्पॉट हो चुके हैं.

ओरहान राजाओं जैसी जिंदगी जीते हैं. वह कई फैशन शो में नजर आ चुके हैं और हमेशा फ्रंट रो वाली सीट पर बैठते हैं.

ओरहान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं, जहां पर बॉलीवुड सेलेब्स और स्टार किड्स ही नहीं बल्कि हॉलीवुड सेलेब्स के साथ भी उनकी फोटोज देखी जा सकती हैं.

ओरहान के इंस्टाग्राम अकाउंट पर 233 हजार फॉलोअर्स हैं. इंस्टा पर उनकी ज्यादार फोटो सेलेब्स और उनके बच्चों के साथ हैं.

ओरहान अवात्रामणि ने कुछ दिनों पहले ग्रैंड हॉलोवीन पार्टी होस्ट की थी, जिसमें तमाम स्टार किड्स ने शिरकत की थी.