टीम इंडिया (India) ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दो टेस्ट मैचों की सीरीज (IND vs SL) का पहला टेस्ट मैच अपने नाम किया. मोहाली टेस्ट (IND vs SL) में भारतीय टीम (India) ने श्रीलंका (Sri Lanka) को एक पारी और 222 रन के विशाल अंतर से शिकस्त दी.

फॉलोऑन खेलते हुए श्रीलंका (Sri Lanka) की दूसरी पारी 178 रन पर सिमट गयी. इससे पहले मैच में भारत (India) ने अपनी पहली पारी में 574/8 का स्कोर बनाया. वहीं श्रीलंका (Sri Lanka) ने अपनी पहली पारी में 174 रन पाई थी. पहली पारी में 174 रन पर सिमटने के बाद श्रीलंका को (Sri Lanka) फॉलोओन मिला.

फॉलोऑन खेलने उतरी श्रीलंकाई टीम (Sri Lanka) की शुरुआत खराब रही और लाहिरू थिरिमाने को रविचंद्रन अश्विन ने खाता खोलने का भी मौका नहीं दिया. टीम इंडिया (India) के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट हासिल करते रहे. श्रीलंका (Sri Lanka) की टीम का तीसरा विकेट 45 के स्कोर पर गिरा.

See also  मुनाफ पटेल की पत्नी तसलीमा का हुस्न है कयामत, बॉबी डार्लिंग ने लगाये थे शारीरिक संबंध बनाने के आरोप

मोहम्मद शमी ने दिमुथ करुणारत्ने को 27 रन के निजी स्कोर पर आउट किया. इसके बाद जडेजा और अश्विन ने श्रीलंकाई (Sri Lanka) पारी को समेटने में ज्यादा समय नहीं लिया. श्रीलंका (Sri Lanka) के निरोशन डिकवेला ने टिकने का प्रयास किया और 51 रन बनाकर अंत तक नाबाद रहे.

श्रीलंका (Sri Lanka) का आखिरी विकेट लाहिरू कुमार (4) के रूप में गिरा. इस तरह पूरी टीम 174 रन बनाकर आउट हो गयी. भारत (India) के लिए शमी ने दो विकेट जबकि अश्विन और जडेजा ने 4-4 विकेट हासिल किये.

See also  बेहद कम उम्र में दुनिया छोड़ गये WWE के ये दिग्गज रेसलर्स, नंबर 1 को आज तक नहीं भूली दुनिया

जडेजा को हुंडई ग्रांड स्पैल ऑफ़ द मैच चुना गया और एक लाख रूपये की धनराशि दी गयी. वही वहीं जडेजा को मैन ऑफ़ द मैच अवार्ड भी दिया गया. ऋषभ पन्त को ड्रीम 11 गेम चेंजर ऑफ़ द मैच अवार्ड के रूप में एक लाख रूपये की धनराशि प्रदान की गयी.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *