आईपीएल 2022 के आठवें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से शिकस्त दी. कोलकाता ने तीन मैचों में दूसरी जीत दर्ज की. मैच में पंजाब किंग्स पहले खेलते हुए सिर्फ 137 रन बनाकर सिमट गयी. जवाब में केकेआर ने 4 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया.

मैच में केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम की शुरुआत बेहद खराब रही. पहले विकेट जल्दी गिरने के बाद भानुका राजपक्षे ने 9 गेंदों में 31 रनों की धुआंधार पारी खेली.

भानुका चौथे ओवर में पवेलियन लौट गये. शिखर के आउट होने के बाद 6 ओवर में स्कोर 62/3 था. 84 के स्कोर पर राज अंगद बावा (11) और 13वें ओवर में 92 के स्कोर पर शाहरुख़ खान भी बिना खाता खोले पवेलियन लौट गये. आखिर में कगिसो रबाडा ने 16 गेंदों में 25 रनों की तेज़ पारी खेली.

See also  शाकिब अल हसन की कातिलाना गेंदबाजी, तमीम इकबाल ने ठोकी तूफानी फिफ्टी, रसेल का उड़ा मजाक

कोलकाता की तरफ से उमेश यादव ने 4 विकेट. वहीं टिम साउदी ने दो और सुनील नारेन, शिवम मावी एवं आंद्रे रसेल ने एक-एक विकेट हासिल किया. जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी केकेआर की भी शुरुआत निराशाजनक रही.

टीम ने जल्दी-जल्दी दो विकेट गंवा दिए. अजिंक्य रहाणे 12, वेंकटेश अय्यर 3, श्रेयस अय्यर 26 और नितीश राणा खाता खोले बिना आउट हुए. आंद्रे रसेल ने 31 गेंदों में 8 छक्कों की मदद से 70 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.

https://twitter.com/shahrukkingdom/status/1509955482974584832

https://twitter.com/Crazy4SRK_1/status/1509953458882940950

आंद्रे रसेल ने सैम बिलिंग्स (23 गेंद 24) के साथ मिलकर टीम को 33 गेंद शेष रहते ही जीत दिला दी. पंजाब किंग्स की तरफ से राहुल चाहर ने सबसे ज्यादा दो विकेट लिए. मैच में आर्यन खान-सुहाना खान अपनी टीम को चीयर करते हुए नजर आये.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *