इंग्लैंड और वेस्टइंडीज (WI vs ENG) के बीच एंटीगुआ में सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आगाज हुआ. इंग्लैंड की टीम (England Cricket Team) ने बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन छह विकेट खोकर 268 रन बना लिए हैं. पहले दिन का खेल खत्म होने तक जॉनी बेयरेस्टो 109 और क्रिस वोक्स 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.

सीरिज के पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. इंग्लैंड टीम की शुरुआत मैच में खराब रही. इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस सिर्फ चार बनाकर आउट हो गये. इसके बाद आठ रन बनाकर जैक क्रॉली भी पवेलियन लौट गये.

कप्तान जो रूट भी फ्लॉप रहे और केवल 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. बेन स्टोक्स 36 रन का योगदान दे सके. 115 रनों तक इंग्लैंड की आधी टीम पवेलियन में लौट गयी. जॉनी बेयरेस्टो और बेन फोक्स ने मोर्चा संभालते हुए 99 रन की साझेदारी निभाई

जॉनी बेयरेस्टो  216 गेंद पर 17 चौके की मदद से 109 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए हैं. वहीं उनका (जॉनी बेयरेस्टो) साथ हरफनमौला खिलाडी क्रिस वोक्स दे रहे हैं. शतकीय पारी से जॉनी बेयरेस्टो ने कई रिकॉर्ड ध्वस्त किये.

जॉनी बेयरेस्टो ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में कोहली (460 रन) रन को पीछे छोड़ा.

जॉनी बेयरेस्टो ने ICC WORLD TEST CHAMPIONSHIP, 2021-2023 में दूसरा शतक जड़कर रोहित शर्मा (एक शतक) को पीछे छोड़ा.

Advertisement