Disha Patani Rumoured Boyfriend: बॉलीवुड की सबसे हॉ’ट और फिटनेस क्वीन दिशा पाटनी (Disha Patani) अपनी आजकल खूब सुर्खियों में छाई हुई हैं. दिशा पाटनी (Disha Patani Photos) अपने बोल्ड अंदाज से फैंस का खूब दिल लुभाती हैं, पिछले दिनों एक्ट्रेस और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के ब्रेकअप की खबरों फिल्मी गलियारों में खूब जोर पर थीं. ब्रेकअप की खबरों के बाद दिशा अब एक नए शख्स के साथ रेगुलर स्पॉट की जा रही हैं. यह शख्स उनकी सेल्फी से लेकर लंच-डिनर डेट्स पर भी दिखाई दे रहा है. ऐसे में सवाल उठना लाजमी है कि दिशा (Disha Patani Boyfriend) के साथ दिख रहा ये हैंडसम हंक है कौन.

See also  जब करीना कपूर खान शादी से पहले ही सैफ अली खान के घर बिताना चाहती थी रात!

कौन हैं दिशा पाटनी के रूमर्ड बॉयफ्रेंड 

दिशा पाटनी (Disha Patani) के साथ लगातार स्पॉट किए जाने वाले हैंडसम हंक का नाम एलेक्जेंडर एलेक्स (Aleksandar Alex) है. एलेक्जेंडर दिखने में जितने हॉ’ट हैं उतने ही फिटनेस के मामले में भी परफेक्ट हैं. एलेक्जेंडर और दिशा पाटनी (Disha Patani and Aleksandar Alex) अक्सर साथ में वर्कआउट करते हुए भी दिखाई देते हैं. एलेक्जेंडर सर्बिया के रहने वाले हैं, वह कमाल के एक्टर और जिम ट्रेनर हैं.

बता दें, एलेक्जेंडर (Aleksandar Alex Movies) ने वे’ब सीरीज Chameleon में काम किया है. बतौर एक्टर अभी एलेक्जेंडर का बाजार में उतना नाम नहीं है जितना वह फिटनेस और परफेक्ट बॉडी के लिए जाने जाते हैं. एलेक्जेंडर (Aleksandar Alex Instagram) सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहते हैं. वह अक्सर अपनी फिटनेस ट्रेनिंग की फोटोज और वीडियो अपलोड करते हैं. एलेक्जेंडर, टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की बहन कृष्णा श्रॉफ (Krishna Shroff) और दिशा पाटनी के कॉमन फ्रेंड हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *