Disha Patani Aleksandar Alex Ilic: एक्ट्रेस दिशा पाटनी काफी सालों से एक्टर टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) के साथ रिलेशनशिप में थीं लेकिन हाल ही में, रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों का ब्रेकअप हो गया. दिशा ब्रेकअप के कुक समय बाद ही दोबारा प्यार में पड़ गई हैं. मीडिया रिपोर्ट्स का यह कहना है कि दिशा अपने जिम ट्रेनर और बेस्ट फ्रेंड एलेक्सैंडर ऐलेक्स आइलिक (Aleksandar Alex Ilic) को डेट कर रही हैं. दिशा और एलेक्सैंडर को कई जगह एक साथ ही स्पॉट किया गया है और पार्टियों में भी दोनों साथ ही नजर आते हैं. बता दें कि हाल ही में सोशल मीडिया पर दिशा ने एक बोल्ड वीडियो पोस्ट किया है जिसमें वो और उनके नए बॉयफ्रेंड बाथरूम में…

See also  जब सलमान खान के साथ जैकलीन ने गुजारी थी फार्म हाउस पर कईं रातें, सलमान देते थे फिट रहने की सलाह

Disha ने ‘नए बॉयफ्रेंड’ संग बाथरूम में बनाया वीडियो 

जैसा कि हमने आपको अभी बताया, दिशा पाटनी ने बाथरूम में अपने रुमर्ड बॉयफ्रेंड एलेक्सैंडर ऐलेक्स आइलिक (Aleksandar Alex Ilic) के साथ एक बोल्ड वीडियो शूट किया है. इस वीडियो में दिशा और एलेक्सैंडर कैमरे के सामने साथ में खड़े हुए हैं और बैकग्राउंड में एक गाना भी बज रहा है. एलेक्सैंडर बार-बार अपने हाथों से दिल भी बना रहे हैं और दिशा ने काले चश्मे लगा रखे हैं.

वीडियो देख चौंक गए फैंस 

बता दें कि इस वीडियो में दिशा और एलेक्सैंडर नॉर्मल कपड़े नहीं पहने हुए हैं, दोनों ने टावल गाउन पहने हुए हैं और सिर पर भी दोनों ने तौलिया लपेटा हुआ है. दोनों लोग बाथरूम में साथ में डांस कर रहे हैं और बीच-बीच में दिशा ट्वर्क भी कर रही हैं. एलेक्सैंडर और दिशा ने शैम्पू की बोतलों को माइक की तरह इस्तेमाल किया है. एलेक्सैंडर के सामने दिशा का हॉ’ट डांस देख फैंस चौंक गए हैं.

बता दें कि हाल ही में एलेक्सैंडर ऐलेक्स आइलिक (Aleksandar Alex Ilic) से पूछा गया था कि उनके और दिशा पाटनी (Disha Patani) के बीच क्या चल रहा है तो इसपर इस मॉडल ने कहा था कि दिशा उनके लिए परिवार जैसी है.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *