सचिन तेंदुलकर ने कई वर्षों तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला. इस दौरान सचिन ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्र रक्षण में कई अद्भुत रिकॉर्ड कायन किये. सचिन तेंदुलकर ने अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड कायम किया.

सचिन ने क्रिकेट के प्रत्येक क्षेत्र में अपनी महारथ दिखाई. सचिन की झलक अब मुंबई के सरफराज खान में दिखाई दे रही है. सरफराज खान ने रणजी सीजन में रनों का अंबार लगाकर दिखा दिया कि वह लंबी रेस के घोड़े हैं. रणजी ट्रॉफी 2022 में सरफराज खान अभी तीन मैच की चार पारियों में 164.33 की औसत से 493 रन बना चुके हैं.

See also  कभी ख़ुशी कभी गम, चंद लम्हों में जडेजा की पत्नी की खुशियां मातम में बदली, शादी की सालगिरह का हुआ नाश

इस दौरान सरफराज ने दो शतक और एक अर्धशतक बनाया है. सरफराज ने इस सीजन में 275, 165, 63 और 48 रन की पारियां खेली हैं. सरफराज खान इस सीजन में रन बनाने में दूसरे नंबर पर हैं. सरफराज खान से आगे केवल बिहार के सकीबुल गनी हैं जिन्होंने रणजी 2022 में 578 रन बनाए हैं.

सरफराज खान ने 32 फर्स्ट क्लास पारियां में 12 में बार 50 से अधिक का स्कोर बनाया है. मुंबई के बल्लेबाज सरफराज के नाम एक तिहरा और दो दोहरे शतक भी हैं. साल 2019 के बाद से रणजी ट्रॉफी में सरफराज खान का अविश्वसनीय रिकॉर्ड है.

See also  रोज 60 रुपये लेकर घर से स्टेडियम जाते थे सिराज, विराट ने घर आकर दिया था ऐसा जबरदस्त सरप्राइज

shami farmhouse: सरफराज खान ने की मोहम्मद शमी के फॉर्महाउस पर प्रैक्टिस - sarfaraz  khan practice at mohammad shami s farmhouse | Navbharat Timesइस दौरान सरफराज खान ने 12 पारियों में 176.62 की औसत से 1413 रन बनाए हैं. सरफराज के स्कोर इस प्रकार हैं- 71*, 36, 301*, 226*, 25, 78, 177, 6, 275, 63, 48 और 165 रन.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *