टीवी की सबसे हॉट एक्ट्रेसेस में से एक अवनीत कौर सोशल मीडिया पर अपनी हॉ’टनेस के चलते काफी चर्चा में हैं. अवनीत ने इंटरनेट पर अपनी बेहद बो’ल्ड फोटोज पोस्ट की है जिसमें वो चीता प्रिंटेड ड्रेस पहनी हुई कार में बैठकर पोज करती हुई नजर आई। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें वायरल हो रही है जिसमें वो अपने देसी और से’क्सी अंदाज में नजर आई।

अवनीत एक्टिंग में जितनी माहिर हैं वह फैशन के मामले में भी सबसे आगे रहती हैं। उनकी ग्‍लैमरस तस्‍वीरें फैंस को दीवाना बना देती हैं। वह वेस्‍टर्न के अलावा इंडियन वियर्स भी बखूबी कैरी करती हैं। वह अक्‍सर सोशल मीडिया पर अपने फैंस से कनेक्‍ट रहती हैं। वह अपनी तस्‍वीरें और रील्‍स इंस्‍टाग्राम पर पोस्‍ट करती रहती हैं। वह ट्रेडिंग गानों पर अपना डांस मूव्‍स भी दिखाती हैं। इंस्टाग्राम पर उनके 32.6 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

अवनीत कौर जल्‍द ही बॉलीवुड में भी अपने कदम रखने वाली हैं। वह दिग्‍गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ स्क्रीन स्पेस साझा करती हुईं नजर आएंगी। अवनीत कौर मणिकर्णिका प्रोडक्शन के तहत बन रही फिल्म टीकू वेड्स शेरू में दिखाई देंगी। इस मूवी को कंगना रनौत प्रोडयूस कर रही हैं। कंगना ने पोस्‍टर शेयर करते हुए अवनती कौर की तारीफ की थी। बॉलीवुड में मिले चांस से अवनीत काफी खुश हैं। उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो पोस्‍ट कर अपनी खुशी का इजहार किया था।अवनीत ने 2012 में लाइफ ओके के डेली सोप, मेरी मा से अभिनय की शुरुआत की। तब से, अवनीत कौर कई टेलीविजन रियलिटी श्रृंखलाओं और धारावाहिकों में नजर आ चुकी हैं। उन्‍होंने झलक दिखला जा, एक मुट्ठी आसमान और हमारी बहन दीदी जैसे शोज में काम किया।

See also  इन बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पैसे की कमी के कारण किया था गंदी फिल्मों में काम, नंबर 1 नाम है हैरान करने वाला

वह अपनी एक्टिंग के अलावा इंटरनेट पर तस्वीरों से प्रशंसकों को मदहोश कर देती हैं। अवनीत कौर फैशन गोल देती हैं। वह अक्‍सर शॉर्ट ड्रेस, स्‍टायलिश फुटवियर्स और ट्रेंडी हेयर स्‍टाइल के साथ नजर आती हैं। अवनीत कौर आखिरी बार सोनी सब पर प्रसारित होने वाले लोकप्रिय शो अलादीन में नजर आई थीं। इसमें उन्‍हें यासमीन का किरदार निभाते हुए देखा गया था। प्रशंसक उन्‍हें बेइंतहा प्‍यार करते हैं। शो के सेकेंड सीजन में अवनीत कौर के न होने पर फैंस काफी निराश थे। वे लगातार सोशल मीडिया पर अवनीत को दोबारा लाने की मांग कर रहे थे। हालांकि अवनीत ने फैंस को कहा था कि वह पर्सनल कारणों की वजह से शो में नहीं लौट रही हैं।

अवनीत कपड़ों से लेकर बालों तक में अक्‍सर अलग-अलग स्टाइल कैरी करती हैं। वह इसमें एक्सपेरिमेंट भी करती रहती हैं। वह तरह-तरह के कॉम्बिनेशन पहनकर लोगों को अपना और दीवाना बना देती हैं। अवनीत कौर सीरियल ‘अलादीन- नाम तो सुना होगा’ में अपने को एक्‍टर सिद्धार्थ निगम के साथ अच्‍छा बॉन्‍ड शेयर करती हैं। रियल लाइफ में वे काफी अच्‍छे दोस्‍त हैं। लोग उनकी ऑन स्‍क्रीन केमिस्‍ट्री को रियल में भी देखना चाहते हैं।

Advertisement