एंटरटेनमेंट डेस्क.  प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अब इंटरनेशनल स्टार बन चुकी हैं। लेकिन यहां तक पहुंचने के लिए उन्हें अपने करियर में कई बुरे दौर से गुजरना पड़ा है। यहां तक कि एक बार एक डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की डिमांड से इस कदर आहत हुई थीं कि उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी थी। उस समय सलमान खान (Salman Khan) ने उनकी बहुत मदद की थी। इस बात का खुलासा खुद प्रियंका चोपड़ा ने अपने मेमॉयर अनफिनिश्ड’ (Unfinished) में किया है। प्रियंका के मुताबिक़, करियर की शुरुआत में उन्हें एक बड़ी फिल्म मिली थी, जिसके एक से’डक्टि’व गाने के लिए उन्हें स्ट्रिप करना था।

ऐसी थी गाने की डिमांड

प्रियंका ने फिल्म और इसके मेकर के नाम का खुलासा तो नहीं किया। लेकिन उन्होंने बताया कि इस गाने में उन्हें धीरे-धीरे क’पड़े उतारने थे। उन्हें यह सलाह दी गई थी कि वे अपने शरीर पर जैकेट, स्टॉकिंग्स और बालों के रिबन जैसे कपड़ों की लेयर रख सकती हैं, ताकि वे चार मिनट लंबे गाने को और ज्यादा अट्रेक्टि’व बनाने के लिए इन्हें एक-एक कर उतार सकें।

See also  अभिषेक के पैदा होते ही अमिताभ से हो गया था यह बड़ा कां'ड, आज भी है उस बात का अफसोस

यह थी डायरेक्टर की मांग

अनफिनिश्ड में प्रियंका चोपड़ा ने बताया है कि डायरेक्टर ने प्रियंका चोपड़ा  से अपनी स्टाइलिश से बात कराने के लिए कहा। उन्होंने फोन स्टाइलिश को पकड़ा दिया, जिस पर उन्होंने डायरेक्टर को उससे यह कहते हुए सुना कि ‘जो भी हो, चड्डि’यां दिखनी चाहिए, नहीं तो लॉग पिक्चर देखने क्यों आएंगे।’ प्रियंका चोपड़ा ने डायरेक्टर की यह बात सुनी तो अगले ही दिन फिल्म छोड़ने का फैसला कर लिया।

इसलिए नाराज हुईं प्रियंका

प्रियंका चोपड़ा ने बुक में यह खुलासा भी किया है कि वे जानती थीं कि से’डक्टि’व गाने की शूटिंग कैसे की जाती है और फिल्म के किरदार से उन्हें से’क्सु’अ’लि’टी दिखानी थी। उन्हें इस बात से कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन वे उस तरीके से इसे नहीं करना चाहती थीं, जिस तरह से डायरेक्टर यह चाहता था। क्योंकि वह उन्हें उ’त्तेज’ना के लिए महज एक वस्तु की तरह इस्तेमाल करना चाहता था। वे कहती हैं, “मैं जो किरदार निभा रही थी, मैं वह नहीं थी। मुझे उस डायरेक्टर के साथ काम करना मंजूर नहीं था, जो मुझे इस तरह से देख रहा था। इसलिए मैंने अपनी अं’तर्ता’मा कि आवाज सुनी और बाहर हो गई।”

See also  डीपनेक चोली पहनकर दिशा पाटनी ने खींच ली ऐसी मिरर सेल्फी, देखकर फैंस हुए बेकाबू!

सलमान खान ने बचाव किया

प्रियंका चोपड़ा ने यह खुलासा भी किया कि उस दौर में सलमान खान ने उनका बचाव किया था। दरअसल, प्रियंका चोपड़ा के फिल्म छोड़ने का फैसला प्रोड्यूसर को नामंजूर था। एक दिन वह उनकी एक अन्य फिल्म ‘मुझे शादी करोगी’ के सेट पर पहुंच गया। तब उनके को-स्टार सलमान खान ने दखल देकर परिस्थिति को संभाला था। बकौल प्रियंका, “मेरे को-स्टार सलमान खान ने मेरी ओर से दखल दिया। जब प्रोड्यूसर आया तो उन्होंने उससे बात की और स्थिति को शांत कर दिया। मैं नहीं जानती कि सलमान ने प्रोड्यूसर से क्या कहा, लेकिन जब वह मुझसे बात कर रहा था तो काफी शांत था।”

See also  “मेरे लिए प्‍यार से बढ़कर फिजिकल रिलेशन है” बड़ी औरते पूरी रात मजा…

प्रियंका की अपकमिंग फिल्म

वर्क फ्रंट की बात करें तो प्रियंका चोपड़ा को पिछली बार हॉलीवुड फिल्म ‘द मे’ट्रिक्स रे’सररेक्श’न्स’ में नजर आई थीं, जो पिछले साल रिलीज हुई थी। उनकी अगली फिल्म हॉलीवुड की ही ‘लव अगेन’ है, जो अगले साल रिलीज होनी है।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *