Bigg Boss 16 Winner MC Stan Net Worth: पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस सीजन 16’ (Bigg Boss 16) को अपना विनर मिल चुका है. भारी वोट के साथ स्टेन ने प्रियंका चाहर चौधरी (Priyanka Chahar Choudhary) और अजीज दोस्त शिव ठाकरे (Shiv Thakare) को भी पीछे कर दिया. स्टेन की ‘बिग बॉस’ की जर्नी रोलर कोस्टर जैसी रही है. वह रोए, उदास और डिप्रेस हुए, वोलंटरी एग्जिट तक लेने का फैसला किया, लेकिन आखिर के कुछ हफ्तों में उनकी एक्टिव पर्सनैलिटी ने पूरा खेल बदल दिया.

स्टेन के हाथ लगी ट्रॉफी

किसी को नहीं लगा था कि एमसी स्टेन ‘बिग बॉस 16’ के विनर (Bigg Boss 16 Winner) बनेंगे, क्योंकि बाकियों के मुकाबले स्टेन का इंवॉल्वमेंट काफी कम रहा. शुरू में वह रिएलिटी शो में रह नहीं पा रहे थे और अपने एविक्ट होने के दिन गिन रहे थे. कई बार ‘बिग बॉस’ ने उन्हें जगाया. एक बार वह डिप्रेस भी हो गए थे और तब उन्होंने वोलंटरी एग्जिट लेने का फैसला किया था. बार-बार उन्हें बिग बॉस में निशाना बनाया गया.

See also  पिता बोनी कपूर ने खोल डाले जहान्वी कपूर की बा'थरु'म के रा'ज, बोले- सुबह इसके क'मरे में क'प'ड़े बिखरे...

 

किन वजहों से सुर्खियों में रहे स्टेन

विवादों में छाए रहे एमसी स्टेन ने अपने पॉपुलर स्लैंग्स, भाषा और लड़ाइयों से ‘बिग बॉस’ की टीआरपी हाई कर दी थी. वह भले ही कम इनवॉल्व हुए, लेकिन जब भी हुए उन्होंने खूब चर्चा बटोरी. वह कई बार एविक्ट हुए और उनके फैंस ने उन्हें भारी वोट के साथ बचा लिया था. 23 साल की उम्र में एमसी स्टेन देश के चहेते बन गए हैं.

 

एमसी स्टेन की नेट वर्थ

अपनी लड़ाइयों से ज्यादा एमसी स्टेन ने अपनी लग्जरी एक्सेसरी को लेकर भी ध्यान खींचा. उन्हें शो में कभी अपनी डेढ़ करोड़ की चेन तो कभी 80 हजार रुपये के जूते फ्लॉन्ट करते हुए देखा गया. वह अक्सर लग्जरी आउटफिट में भी नजर आते थे. मीडिय रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्टेन की कुल संपत्ति करीब 16 करोड़ रुपये है. वह कॉन्सर्ट के जरिए मोटा पैसा कमाते हैं.

See also  जेल से वीडियो कॉल पर पिता शाहरुख और मां गौरी से बात करते हुए फूट-फूटकर रोये आर्यन खान, मां भी खूब रोई...

Advertisement