वेस्टइंडीज दौरे पर दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा.

मंगलवार रात खेले गए बेहद ही रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने मेजबान वेस्टइंडीज को एक रन से मात दी. इसके साथ ही दक्षिण अफ्रीका की टीम पांच मैचों की टी20 सीरीज में 2-1 से बढ़त बनाने में कामयाब हो गई है.

क्विंटन डिकॉक की 51 गेंद में 72 रन की पारी की बदौलत दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 167 रन का स्कोर खड़ा किया. गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दक्षिण अफ्रीका को इस मुकाबले में बनाए रखा.

स्पिनर तबरेज शम्सी ने इसके बाद चार ओवर में सिर्फ 13 रन देकर दो विकेट चटकाए. दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज को सात विकेट पर 166 रन के स्कोर पर रोक कर एक रन से रोमांचक जीत दर्ज की.

See also  गुजरात पर कहर बनकर टूटे खलील अहमद, तोड़ा शमी-सिराज का रिकॉर्ड, शुभमन गिल ने 84 रन ठोक रचा इतिहास

कागिसो रबाडा के मैच के अंतिम ओवर में वेस्टइंडीज को जीत के लिए 15 रन की जरूरत थी जबकि उसके तीन विकेट बचे थे. क्रीज पर फाबियन एलेन 14 रन और ड्वेन ब्रावो बिना खाता खोले मौजूद थे.

दो धाकड़ खिलाड़ियों के होने के बावजूद वेस्टइंडीज लक्ष्य को हासिल करने से चूक गया. अंतिम ओवर की पहली चार गेंद में वेस्टइंडीज की टीम सात रन ही बना सकी जिससे अंतिम दो गेंद पर आठ रन की दरकार थी. रबाडा ने पांचवीं गेंद यॉर्कर फेंकी और इस पर कोई रन नहीं बना.

Imageएलेन ने अंतिम गेंद पर छक्का जड़ा लेकिन यह वेस्टइंडीज को जीत दिलाने में लिए नाकाफी था. इससे पहले दक्षिण अफ्रीका की टीम एक बार फिर अच्छी शुरुआत के बावजूद बड़ा स्कोर बनाने में नाकाम रही.

See also  शतकवीर बाबर आजम ने रचा इतिहास, रोहित-कोहली से निकले काफी आगे, बने दुनिया के नंबर 1 बल्लेबाज

टीम का स्कोर एक समय तीन विकेट पर 147 रन था लेकिन इसके बाद उसने 15 रन पर पांच विकेट गंवा दिए. डिकॉक के अलावा रेसी वान डेर डुसेन ने 32, ऐडन मार्कराम ने 23 और रेजे हेंड्रिक्स ने 17 रन की पारी खेली.

वेस्टइंडीज की ओर से ओबेद मैकॉय ने 22 रन देकर चार जबकि ड्वेन ब्रावो ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए. अफ्रीका की तरफ से शम्सी ने 13 रन देकर 2 विकेट और मैन ऑफ़ द मैच चुने गये.

ब्रावो ने इसके साथ ही टी 20 में सर्वाधिक विकेट लेने के मामले में स्टेन (64 विकेट) और स्टुअर्ट ब्रॉड (65 विकेट) को पीछे छोड़ा. अफीका के शम्सी इस वर्ष टी 20 में अफ्रीका की तरफ से सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गये हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *