करीना कपूर बी टाउन की सबसे चर्चित अभिनेत्रियों में से एक हैं। वे सोशल मीडिया पर भी काफी फेमस हैं, उनके द्वारा की गई लगभग हर एक पोस्ट जबरदस्त वायरल होती है। हाल ही में उन्होंने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से योग करते हुए एक पोस्ट शेयर की जिसमें उन्होंने अपनी योगा की एक लंबी जर्नी को कैप्शन के माध्यम से लिखा और लोगों के साथ साझा किया। इस लंबे चौड़े मैसेज में उन्होंने कई सारी बातें कहीं।

 

करीना ने योगा करती हुई अपनी फोटों के साथ लिखा, “मेरे लिए योग की यात्रा 2006 में शुरू हुई थी जब मैंने टशन और जब वी मेट साइन की थी। इससे मैं फिट और मजबूत बनी। अब दो बच्चों के बाद इस बार मैं बहुत थकी हुई और दर्द से भरी हुई हूं लेकिन जल्द ही धीरे-धीरे वापस अपनी फिटनेस पाने की कोशिश में लगी हुई हूं। मेरा योग टाइम मेरा अपना टाइम होता है। कंसिस्टेंसी ही मंत्रा है।

See also  फनी जोक्स : रजनीकांत अपने कुत्ते की पूंछ पाइप में डाल रहा था. जेम्स बांड- क्या कर रहे हो? ऐसे तुम्हारे कुत्ते की पूंछ..

 

करीना की यह पोस्ट उनके फैंस में एक नई उमंग को भरने वाली है। करीना के चाहने वालों के अलावा बेबो की इस पोस्ट को कई सेलिब्रिटी भी काफी पसंद कर रहे हैं। कैटरीना कैफ ने भी इस पोस्ट को लाइक किया है। गौरतलब है कि करीना की इस पोस्ट से पहले इंटरनेशनल योगा डे के मौके पर उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर अपनी एक पुरानी तस्वीर भी साझा की थी। जिसमें एक पैर ऊपर करके करीना समुद्र किनारे व्हाइट कलर की बिकनी पहने योगा करती हुई दिखाई दे रही थी। इस फ़ोटो के कैप्शन में करीना ने लिखा था कि अपने दिमाग को आज़ाद छोड़ दीजिए।

See also  बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बिना इनरवियर पहने बेडरूम से साझा कर दी तस्वीरे, फैंस की थम गई सांसे

गौरतलब है कि करीना कपूर ने हाल ही में 21 फरवरी के दिन अपने दूसरे बेटे को जन्म दिया था। अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखने वाली करीना ने प्रेग्नेंसी के थोड़े दिनों बाद ही वर्क आउट शुरू कर दिया था। इस दौरान उन्हें अक्सर अपने घर के आस पास काफी टहलते हुए देखा जा सकता था। करीना जल्द ही फिल्मों में भी नज़र आने वाली है। हालांकि फिलहाल वे ज़्यादा से ज़्यादा समय अपने परिवार वालों के साथ ही बीता रहीं हैं।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *