लो जी… फैंस ने तो हद ही कर दी. लगता है फैंस तहे दिल से चाहते हैं कि सलमान खान शादी करें. तभी तो एक्टर की फेक वेडिंग फोटोज को बार बार क्रिएट किया जा रहा है.
पिछले दिनों सामने आई सोनाक्षी और सलमान (Salman Khan and Sonakshi Sinha) की तस्वीर तो आपने देखी ही होगी. जिसमें सलमान सोनाक्षी को रिंग पहना रहे थे. अब यूजर्स ने वरुण धवन और नताशा दलाल की वेडिंग फोटो पर सलमान और सोनाक्षी का चेहरा लगाकर वायरल कर दिया है.
दूल्हा बने सलमान खान, आपने देखी फोटो?
आप भी सलमान (Salman Khan) और सोनाक्षी की नई फोटोशॉप्ड वेडिंग फोटो देखेंगे तो चौंक जाएंगे. तस्वीर में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दूल्हा और दुल्हन बने नजर आ रहे हैं. दोनों की जयमाला हो रखी है. ब्राइडल अटायर में वे दोनों एक दूसरे को हाथ जोड़े नजर आते हैं. वरुण और नताशा ने अपनी शादी में ऐसा ही पोज दिया था.


वरुण धवन की शादी की फोटो पर सलमान का चेहरा
इसी फोटो पर यूजर्स ने एक्सपेरिमेंट करने की ठानी. वरुण और नताशा की इस वेडिंग फोटो को ट्विस्ट देते हुए सलमान के डाई हार्ड फैन ने सलमान और सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) का चेहरा चिपका दिया. वाकई में फैंस के क्या ही कहने. सलमान और सोनाक्षी की ये फेक वेडिंग फोटो काफी ज्यादा फोटोशॉप्ड है और पहली बार में फेक दिखाई पड़ती है.

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. उनकी शादी कब होगी, ये टॉक ऑफ द टाउन है. सलमान खान का नाम यूं तो कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा लेकिन हमसफर अभी तक दबंग खान ने किसी को नहीं बनाया है. सलमान खान की शादी का इंतजार करने वाले फैंस को अब लगता है उनकी फेक वेडिंग फोटोज को देखकर ही खुश होना पड़ेगा.
सलमान-सोनाक्षी की नई फेक फोटो पर आपकी क्या राय है?