लो जी… फैंस ने तो हद ही कर दी. लगता है फैंस तहे दिल से चाहते हैं कि सलमान खान शादी करें. तभी तो एक्टर की फेक वेडिंग फोटोज को बार बार क्रिएट किया जा रहा है.

दूल्हा-दुल्हन बने मंडप पर Salman Khan-Sonakshi Sinha! वेडिंग फोटो देख होंगे  शॉक्ड - salman sonakshi photoshop photo over Varun Dhawan Natasha Dalal  wedding picture viral tmov - AajTakपिछले दिनों सामने आई सोनाक्षी और सलमान (Salman Khan and Sonakshi Sinha) की तस्वीर तो आपने देखी ही होगी. जिसमें सलमान सोनाक्षी को रिंग पहना रहे थे. अब यूजर्स ने वरुण धवन और नताशा दलाल की वेडिंग फोटो पर सलमान और सोनाक्षी का चेहरा लगाकर वायरल कर दिया है.

Salman Khan Wedding News Update When Sajid Nadiadwala and Dabangg Khan  About to Get Married - Entertainment News India - शादी के लिए पूरी तरह  तैयार थे सलमान खान, कार्ड भी छपदूल्हा बने सलमान खान, आपने देखी फोटो?
आप भी सलमान (Salman Khan) और सोनाक्षी की नई फोटोशॉप्ड  वेडिंग फोटो देखेंगे तो चौंक जाएंगे. तस्वीर में सलमान खान और सोनाक्षी सिन्हा दूल्हा और दुल्हन बने नजर आ रहे हैं. दोनों की जयमाला हो रखी है. ब्राइडल अटायर में वे दोनों एक दूसरे को हाथ जोड़े नजर आते हैं. वरुण और नताशा ने अपनी शादी में ऐसा ही पोज दिया था.

See also  खुद के सेक्सी लुक पर इतराकर करीना कपूर ने किया रैंप वॉक, बोलीं-काश! सैफ…
सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा की फोटो
वरुण धवन-नताशा दलाल की वेडिंग फोटो

वरुण धवन की शादी की फोटो पर सलमान का चेहरा
इसी फोटो पर यूजर्स ने एक्सपेरिमेंट करने की ठानी. वरुण और नताशा की इस वेडिंग फोटो को ट्विस्ट देते हुए सलमान के  डाई हार्ड फैन ने सलमान और सोनाक्षी (Sonakshi Sinha) का चेहरा चिपका दिया. वाकई में फैंस के क्या ही कहने. सलमान और सोनाक्षी की ये फेक वेडिंग फोटो काफी ज्यादा फोटोशॉप्ड है और पहली बार में फेक दिखाई पड़ती है.

सलमान खान-सोनाक्षी सिन्हा की फोटो

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. उनकी शादी कब होगी, ये टॉक ऑफ द टाउन है. सलमान खान का नाम यूं तो कई एक्ट्रेसेज संग जुड़ा लेकिन हमसफर अभी तक दबंग खान ने किसी को नहीं बनाया है. सलमान खान की शादी का इंतजार करने वाले फैंस को अब लगता है उनकी फेक वेडिंग फोटोज को देखकर ही खुश होना पड़ेगा.

See also  46 की उम्र में इस एक्ट्रेस को चढ़ी ज'वा'नी, ऊ'प'र से टा'इ'ट ड्रे'स में दिखाया ब'द'न, फैंस हुए बेकाबू!

Sonakshi Sinha ने Salman Khan से कर ली गुपचुप शादी! जानें क्या है वायरल हो  रही फोटो की हकीकतसलमान-सोनाक्षी की नई फेक फोटो पर आपकी क्या राय है?

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *