County Championship Division Two 2022 में Derbyshire vs Sussexमुकाबला खेला जा रहा है. मैच में Derbyshire ने पहले बल्लेबाजी करते हुए पहले दिन 2 विकेट पर 327 रन बना लिए थे. Derbyshire की तरफ से पाक बल्लेबाज शान मसूद 201 रन बनकर जबकि मेडसेन 88 रन बनाकर नाबाद थे.

शान मसूद ने दोहरा श्ताज जड़कर 14 साल का सुखा खतम किया. शान मसूद County Championship में 2008 के बाद दोहरा शतक लगाने वाले पाक बल्लेबाज बन गये हैं. वहीं काउंटी चैंपियनशिप में समरसेट और एसेक्स के बीच भी मुकाबला खेला जा रहा है.

इस मुकाबले में समरसेट ने पहले बल्लेबाजी की. पहले खेलते हुए समरसेट की पूरी टीम सिर्फ 109 रन पर सिमट गई. एसेक्स की तरफ से स्टेकेटी, हार्मर और सैम कुक ने पहली पारी में 3-3 विकेट हासिल किये. समरसेट के लिए उसके ओपनर टॉम लैमोनबी ने सबसे ज्यादा 48 रन पहली पारी में बनाए.

See also  घरवाली के होते हुए बाहरवाली से संबंध बनाने वाले क्रिकेटर्स, होटलों में लड़कियों संग पकड़े गये रंगे हाथ

वहीं दूसरे ओपनर बेन ग्रीन 15 रन बनाकर टीम के दूसरे टॉप स्कोरर रहे. इसके अलावा समरसेट के कप्तान टॉम एबेल ने 11 रन बनाए. समरसेट 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके.

पहली पारी में समरसेट के सस्ते में ऑलआउट हो जाने से एसेक्स को मैच पर अपनी पकड़ बनाने का मौका मिल गया है. इस मौके को भुनाने की वो पूरी कोशिश करेगा.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *