Malaika arora Party Looks: कई बार ऐसा लगता है कि मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से ही फैशन शुरू होता है और उन्हीं पर आकर फैशन खत्म भी हो जाता है. अब ये हसीना हैं ही इतनी स्टाइलिश कि कोई करे भी तो क्या. घरसे मॉर्निंग वॉक के लिए निकलें या फिर किसी पार्टी में जाने के लिए मलाइका का लुक हमेशा ही चर्चा में रहता है अब एक बार फिर देर रात उन्हें स्पॉट किया गया तो अपनी अंदा और अंदाज दोनों को लेकर मलाइका लाइमलाइट में आ गई हैं.

नियॉन ड्रेस में मलाइका का जलवा
शुक्रवार देर रात मलाइका को नियॉन कलर ड्रेस में देखा तो हर किसी के होश ही उड़ गए. इस ब्राइट कलर की ड्रेस पहने मलाइका खूबसूरत तो लग ही रही थीं उस पर उनके अंदाज के क्या कहने. इस ड्रेस की बैक साइड बड़ा सा कट था. जो मलाइका को बोल्ड लुक दे रहा था तो बिन बाजू वाली इस ड्रेस पर लॉन्ग स्लीव फ्रिल का डिजाइन था. वहीं इसके साथ मलाइका ने नियॉन टिप वाली हाई हील्स कैरी की थीं जो उनके लुक में चार चांद लगा रही थीं.

वहीं जैसे ही मलाइका की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो लोग इस पर मजेदार कमेंट करने का मौका भी नहीं छोड़ रहे हैं. कोई मलाइका को स्टनिंग बता रहा है तो कोई बोल्ड एंड स्टाइलिश. लेकिन एक यूजर ने तो इस ड्रेस में मलाइका को देख उन्हें ‘तोता’ ही कह डाला.

स्टाइलिश दीवा हैं मलाइका
स्टाइल के बारे में वैसे मलाइका अरोड़ा को कुछ बताने की जरूरत नहीं क्योंकि वो तो खुद ही कह चुकी हैं कि फैशन उन्हीं से शुरू होकर उन्हीं पर खत्म हो जाता है. हैरानी की बात ये है कि 48 की उम्र में भी मलाइका ने अपना वहीं चार्म बरकरार रखा है. दो दिन पहले ही मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में मलाइका ब्लैक साड़ी में नजर आईं तो उन पर से नजरें हटाना भी मुश्किल हो गया था.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *