तमिल इंडस्ट्री की जानी-मानी एक्ट्रेस पिछले 4 महीनों से अपनी शादी की लेकर सुर्खियों में छाई हुई है। दरअसल बीते साल प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन से शादी करने के बाद महालक्ष्मी को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।

दोनों ने बेहद ही सिंपल तरीके से शादी की थी लेकिन शादी के बाद कपल (Ravinder Chandrasekaran and actress Mahalakshmi) के रिश्ते ने कई विवादों और आलोचनाओं को जन्म दिया। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से ये कपल अपनी मस्ती भरी तस्वीरों को लेकर सुर्खियां बटोर रहा है।

प्रोड्यूसर रविंदर चंद्रशेखरन और छोटे पर्दे की मशहूर सीरियल एक्ट्रेस महालक्ष्मी (Ravindar Chandrasekaran And Mahalakshmi PHOTOS) ने एक मंदिर में सादे तरीके से शादी की थी।

See also  नी'ली दुनिया में "मिया खलीफ़ा" की कमाई सुनकर "जॉनी सि'न्स" को हंसी आ गई!

दो साल से डेटिंग कर रहे इस कपल ने गिने-चुने दोस्तों और रिश्तेदारों की मौजूदगी में शादी की रस्में निभाईं। दोनों की ये दूसरी शादी है। महालक्ष्मी की पहली शादी अनिल के साथ हुई थी और उनका एक बेटा है।

पिछले साल सितंबर में दोनों ने शादी की थी और इनकी शादी ने कई विवादों को जन्म दिया था।

अम्मू.. 37 साल के बाद.. मैंने 100 दिन में हर सेकंड खुशी से जिया..उसे और ज्यादा प्यार, केयर , मस्ती, लड़ाई के साथ मुझे आगे बढ़ाते रहो. वहीं महालक्ष्मी ने वीरेंद्र के साथ फोटो शेयर कर के लिखा, जीवन सुंदर है और आप भी.

See also  'उनको सिर्फ कुंवारी चाहिए, जिसने कभी Kiss भी ना किया हो..' शाहरुख की एक्ट्रेस ने खोला बॉलीवुड का राज...

एक अन्य पोस्ट में रवींद्र ने लिखा, मेरे जीवन का आठवां अजूबा है ” मेरी वाइफ” इस पोस्ट पर महालक्ष्मी ने कमेंट सेक्शन में लिखा, लोग चाहे कुछ भी कहें, मैं तुम्हें तब तक प्यार करती रहूंगी, जब तक मेरा दिल धड़कना बंद नहीं कर देता. तुम्हारे बिना मैं कुछ नहीं हूं.. तुम मेरे सब कुछ हो.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों की मुलाकात ‘विदियुम वरई काथिरु’ के दौरान हुई थी. यहीं से दोनों की नजदीकियां बढ़ती गईं. शादी की फोटोज शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, ‘अपने जीवन में आपको पाकर मैं खुद को भाग्यशाली मानती हूं. आपने मेरी जिदंगी अपने प्यार से भर दी. लव यू अम्मू.’

See also  शत्रुघ्न सिन्हा ने साधा निशाना, बोले- कहीं निगाहें खिन पर निशाना, आर्यन खान तो बहाना था

बता दें कि महालक्ष्मी ने ‘वाणी रानी’ ‘चेल्लामय’, ‘ऑफिस’, ‘अरसी’, ‘थिरु मंगलम’, ‘यामिरुक्का बयामेन’ और केलाडी कनमनी जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं. वहीं, रवींद्र चंद्रशेखर ‘नालनम नंदिनीयम’, ‘सुट्टा कढ़ाई’, ‘नत्पुना एन्नानु थेरियुमा’ और ‘मुरुंगकाई चिप्स’ जैसी फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं.

Advertisement