जोक्स के इस मजेदार दुनिया में आप सबका एक बार फिर से स्वागत है और दोस्तों ये तो  हम सब अच्छे से जानते ही है की खुश रहना हमारे जीवन में कितना जरूरी होता क्योंकि खुश रहने से हमारे जीवन की आधा परेशानी तो हमारे खुश और पॉजिटिव सोच रखने से ही हल हो जाती है और इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपके लिए कुछ मजेदार जोक्स लेकर आए है और ये जोक्स इन दिनों काफी ट्रेंड में चल रहे है और काफी फनी भी है और हम उम्मीद करते है की इस जोक्स को  पढने के बाद आप हँसते हँसते हो जायेंगे लोटपोट तो फिर देर किस बात की आइये शुरू करते है हंसने हंसाने का ये सिलसिला

एक दिन संता के देर होने पर मेनेजर बोला…
लेट क्यों हो गए..?
संता – बस स्टॉप पर एक आदमी का सौ का नोट खो गया था,
इस वजह से देर हो गई…
मेनेजर – अच्छा! तो तुम नोट ढूँढने में उसकी मदद कर रहे थे..?
संता – नहीं सर! दरअसल मैं उस नोट के ऊपर खड़ा था….!!!

See also  Priyanka Chopra ने एक बार फिर से की बेशर्मी की सभी हदे पार, दिखाया सब कुछ

वकील ने खूबसूरत लड़की से पूछा – परसों रात तुम कहां थी..?
लड़की – अपने पड़ोसी के साथ रेस्टुरेंट गई थी…
वकील ने फिर दूसरा सवाल पूछा – और कल रात..?
लड़की – मेरे एक और दूसरे पड़ोसी के साथ…
तब वकील ने धीरे से पूछा – और आज का तुम्हारा क्या प्लान है..?
दूसरा वकील चिल्लाया – ऑब्जेक्शन माई लॉर्ड, यह सवाल मैंने पहले ही कर लिया है…!!!

बंता – अरे यार तू इतना मोटा कैसे हो गया..?
संता – हमारे घर में फ्रिज नहीं है ना…
बंता – तो..?
संता – कुछ बचा नहीं सकते, सब खाना पड़ता है…!!!

घर में पति-पत्नी का झगड़ा होने के बाद, पति ने गुस्से में पंखे से रस्सी का फंदा लटकाया,
और स्टूल पर चढ़कर उसे गले में डालनें के लिए तैयार हो गया…
तभी उसकी पत्नी बोली – जो कुछ करना है, जल्दी करो…
पति ने कहा – तुम मुझे शांति से मरने भी नहीं दोगी..?
पत्नी बोली – मुझे अभी स्टूल की जरूरत है…!!!

See also  अगर आप हैं जानकार तो इस तस्वीर में खोजिए प्यारा सा जानवर, 7 सेकंड में खोज कर बना डालें रिकॉर्ड

माँ – नालाय…! इतनी रात तक कहाँ थी..?
बेटी – अपने बॉयफ्रैंड के साथ…
माँ – कर आई ना, अपना मुँह काला..
बेटी – तो क्या हुआ ‘Fair & lovely’ है ना…!!!

पत्नी – आप जो मुझे नाम लेकर बुलाते हैं,
इस कारण अब बच्चे भी मुझे नाम लेकर बुलाने लगे हैं…
पति – अच्छा… तो कल से मैं तुम्हें,
मम्मी कहकर बुलाऊंगा…!!!

शादी में एक हसीना को इम्प्रेस कर.. ही रहा था कि तभी,
दूर के जलकुकड़े चाचा पास आकर बोले….
और बेटा अकेले आये हो..?
बहु को संग नहीं लाए…?

चिंटू – मम्मी प्लीज ये रस्सी अपनी जीभ से काट दो…
मम्मी – बेवकूफ रस्सी जीभ से कैसे कट सकती है..?
चिंटू – क्यों..? कल ही तो पापा कह रहे थे कि,
आपकी जुबान कैची से भी तेज़ चलती है…!!!

See also  Funny Jokes: टीचर ने पूछा ‘तुम्हारे घर सबसे छोटा कौन हैं?’ बच्चा बोला ‘पापा’ वजह जान लोटपोट हो जाओगे

मम्मी : पेपर कैसा था?
बेटा : पतला सा था, सफेद रंग का।
मम्मी : मेरा मतलब है कि पेपर कैसा हुआ?
बेटा : फिफ्टी- फिफ्टी। मम्मी : मैं समझी नहीं?
बेटा : जो पेपर मे लिखा था वह मेरी समझ में नहीं आया।
लेकिन मैंने जो कापी में लिखा है, वह जांचने वाले की समझ में नहीं आएगा।

मैडम- एक बार अकबर बादशाह अपने बिस्तर पर लेटा था कि…
(एक लड़का उनके बीच में आ जाता है)
बच्चा- मिस, राहुल मेरे लंच बॉक्स को खोल रहा है…! मैडम- राहुल, मैं थप्पड़ मार दूंगी, बैठ जाओ….!
मैडम- अच्छा बच्चों मैं कहा थी….?
बच्चे- अकबर के बिस्तर पर….!
सन्नाटा छा गया….!!

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *