इंसान पूरे दिन ऑफिस या घर के कामों में लगा रहता है. दिन भर बिजी शेड्यूल के बाद जब थोड़ा टाइम मिलता है तो वह उसे अपने परिवार के साथ हंसते-खेलते बिताना चाहता है. लेकिन परिवार के साथ भी वह खुश तभी रह सकेगा जब वह दिल से खुश होगा. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जो आपकी दिनभर की थकान को चुटकियों में उतार देगी. ये जोक्स पढ़कर आपका मन प्रसन्न हो जाएगा और आप अपने परिवार को भी खुश रख सकेंगे. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने-हंसाने का ये सिलसिला.

गर्लफ्रेंड- पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं.

लड़का- थैंक्स, तुम मेरा कितना ध्यान रखती हो.

See also  मां बनने के बाद आलिया भट्ट की अनदेखी तस्वीरें, जुड़वा बच्चों की तस्वीरों के पीछे का सच…!

दोस्त- पीकर कार मत चलाना, बहुत एक्सीडेंट होते हैं.

लड़का- साले बाप को मत सिखा

 

वॉट्सऐप इंस्टॉल करने के बाद पिताजी

ने बेटे को मेसेज किया…

पिताजी- ओये जोक्स भेज

बेटा- अभी मैं पढ़ाई कर रहा हूं

थोड़ी देर बाद…

पिताजी- मस्त था और भेज!

 

पति 12 साल बाद जेल से छूटा,

मैले कपड़ों में थका हुआ घर पहुंचा

पत्नी- कहां घूम रहे थे इतनी देर? रिहाई तो 2 घंटे पहले हो गयी थी

ये सुनते ही वो वापस जेल चला गया…

एक बहुत ही काला और बदसूरत पति अपनी पत्नी से

पति-  हमारा बच्चा प्यारा होना चाहिए

पत्नी- सुनो जी ठीक से सोच लो.

बच्चा प्यारा होना चाहिए ना, ठीक

See also  इस तस्वीर में छिपा है एक हरी सब्ज़ी का नाम, 1 मिनट में सॉल्व करके हो जाइए महान

है, बाद में मुझे कुछ न बोलना

 

एक रात जीजा अपनी साली के साथ रोड

पर घूम रहा था.

जीजा (साली से)- चलो तुम्हारी दीदी से शादी करके मुझे

एक बहुत बड़ा फायदा हुआ

साली- कौन सा फायदा?

जीजा- मुझे मेरे गुनाहों की सजा जीते

जी ही मिल गई

एक दिन चप्पू नाम का एक हाथी लकड़ियों से बना

हुआ पुल पार कर रहा था और उसके ऊपर

एक चूहा भी बैठा हुआ था..

जैसे ही चप्पू हाथी पुल के आधे रस्ते में पहुंचा,

पुल चरमराने लगा

चूहा (चप्पू हाथी से)- पुल के उस पार निकल जाएगा या

फिर मैं नीचे उतरूं?

 

पत्नी- सुनो जी, अखबार में खबर है कि एक

व्यक्ति ने अपनी पत्नी को बेच डाला

See also  “शर्म करो बच्ची हो तुम”Open ब्लाउज पहन Anjali Arora ने दिखाया अपना Huge Figure

पति- ओह! कितने में?

पत्नी एक साइकिल के बदले में, कहीं तुम भी तो

ऐसा नहीं करोगे?

पति- मैं इतना मूर्ख थोड़े ही हूं, तुम्हारे बदले में

तो कार आ सकती है

मायके से पत्नी ने पति को फोन करके कहा…

पत्नी- कसम से आपके बिना जी नहीं लगता है

पति- अरे पगली, जी नहीं लगता तो स्टार और सोनी

लगा कर देख लिया कर, वो भी तो अच्छे चैनल हैं

उसके बाद पत्नी ने दोबारा कभी ये नहीं बोला…

करीना कपूर को बिलकुल काला लड़का हुआ…

यह देखकर सैफ अली खान ने पूछा…

सैफ- तू गोरी, मैं गोरा…फिर लड़का कैसे काला?

करीना ने शरमाते हुए कहा…

करीना- तू हो, मैं हॉट…जल गया साला!!

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *