एक दिन पप्पू की गर्लफ्रैंड घर में अकेली थी और उसे
उसकी बहुत याद आ रही थी..
उसने सोचा कि अच्छा है घर में कोई नहीं है,
मैं पप्पू को फोन करके बुला लेती हूं.
गर्लफ्रेंड- आज मैं घर में अकेली हूं, आ जाओ
पप्पू- पगली, तू मेरे घर आ जा..यहां सब लोग हैं, तेरा मन लगा रहेगा.

सास ने नयी नवेली दुल्हन से कहा..
सास- मुझे पूरा भरोसा है तुम किचन संभाल लोगी.
बहु किचन में गई, कुछ टूटने की ज़ोरदार आवाज़ आई..
सास- क्या तोड़ दिया?
बहु- भरोसा!

जज- क्या सबूत है कि जब एक्सीडेंट हुआ तब
तुम कार तेज़ नहीं चला रहे थे?
कार चालक- साहब, मैं अपनी पत्नी को लेने
ससुराल जा रहा था
जज- ओह, छोड़ दो इस मासूम को,
ऐसे समय में कोई भी गाड़ी तेज़ नहीं चला सकता.

प्रेमी- बेवफा तुने दिल जला दिया,
मेरा दिल जला कर राख कर दिया..
प्रेमिका- तेरी कुरबानी बेकार नही जाऐगी, भेज दे राख,
बरतन मांजने के काम आएगी..

एक व्यक्ति घर के पुराने कागजात देख रहा था.
तभी उसके हाथ में पत्नी का 8वीं कक्षा का रिपोर्ट कार्ड आया.
नंबरों के नीचे चरित्र प्रमाण पत्र पढ़ कर पति अब तक बेहोश है…
लिखा था, “मधुरभाषी एवम् शांति प्रिय छात्रा”

लड़का (मां से)- ये प्रेग्नेंट क्या होता है?
मां गुस्से से देखने लगी.
लड़के ने समझा गुस्से को प्रेग्नेंट कहते हैं..
एक दिन लड़का एक लड़की से टकरा गया
लड़की की मां- अंधे! दिखता नहीं है?
लड़का- टकराया तेरी बेटी से और प्रेग्नेंट तू हो गयी?

पत्नी ने अंग्रेजी की किताब पढ़ते हुए पति से पूछा
ये Complete और Finish में क्या फर्क होता है?
ज़रा समझायें तो… पति- जैसे मैं तुम्हें मिल गया तो तुम्हारी
लाइफ हो गयी complete, और तुम मुझे मिल गयी
तो मेरी लाइफ हो गयी finish
सुना है अब पतिदेव फ़रार है..

पत्नी (पति से)- मैंने आपकी जन्मदिन पर इतनी
महंगी और खूबसूरत चीज खरीदी है जिसे देखते ही
आप खुश हो जाओगे
पति (पत्नी से)- चलो तुम्हें मेरा ख्याल तो आया
जरा दिखाना मुझे भी
पत्नी- ठीक है अभी आती हूं पहन कर!


छोरो- तू Whatsapp पर है क्या?
छोरी- नहीं मैं तो मेरे घर हूं
छोरो- मेरा मतलब है, व्हॉट्सऐप यूज करती है क्या?
छोरी- नही मैं तो गोरी होने के लिए Cream यूज करती हूं
छोरो- अरे पगली… व्हॉट्सऐप चलाती है क्या?

छोरी- नहीं पगले… मेरे पास साईकिल है वहीं चलाती हूं
छोरो- मेरी मां….व्हॉट्सऐप चलाना आता है क्या?
छोरी- तू चला लेना…मैं पीछे बैठ जाउंगी…
छोरो- भाग गंवार!

पप्पू साइकिल से जा रहा था.
अचानक एक लड़की से भिड़ गया.
लड़की- घंटी नहीं मार सकता था बे?
पप्पू- अबे, मैंने पूरी साइकिल मार दी…
अब क्या घंटी अलग से मारूं?

बालक अपने पड़ोस में जाता है और
दरवाजे की घंटी बजाता है.महिला दरवाजा खोलती है….
महिला- बेटा क्या हुआ?

बालक- आंटी मम्मी ने एक कटोरी चीनी मंगाई है.
महिला (मुस्कुराकर)- अच्छा और क्या कहा है तेरी मम्मी ने
बालक- कहा है कि अगर वो डायन न दे तो
सामने वाली चुड़ैल से ले आना.

शादी की अगली सुबह पत्नी अपनी सास से बोली
बहु- मां जी हमारी नई-नई शादी हुई है, मेरा दिल नहीं लग रहा है
पप्पू की मां (पप्पू से)- सुनो, आज इसे किसी महंगी जगह घुमाने ले जाओ
पप्पू- ठीक है, तैयार हो जाओ
पत्नी- वैसे कहां चल रहे है हम?
पप्पू- पहले पेट्रोल पंप चलेंगे, फिर गैस एजेंसी और वहां से सब्जीप मंड़ी

Advertisement