राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरीसीबी की जीत के हीरो बनकर शाहबाज अहमद चर्चा में हैं. हरियाणा में पैदा हुए शाहबाज की क्रिकेटर बनने की कहानी बेहद दिलचस्प है. उनकी कहानी जानकर फिल्म 3 इडियट्स के फरहान कुरैशी की याद आ जाती है. शाहबाज़ के घर वाले चाहते थे कि वह इंजीनियर बने लेकिन उनकी दिलचस्पी तो क्रिकेट में थी.

घर वाले चाहते थे इंजीनियर बने शाहबाज़
शाहबाज की इस पारी के बाद आज उनकी काफी प्रशंसा की जा रही है. वैसै कभी मेवात के सिकरावा गांव में पैदा हुए शाहबाज के पैरेंट्स उन्हे इंजीनियर बनाना चाहते थे. हांलकी, उनका रूझान हमेशा क्रिकेट की तरफ ही रहा. लिहाजा इंजीनियरिंग की डिग्री पूरा करने में ही उन्हे 11 साल का वक्त लग गया. पिता अहमद जान पलवल में SDM के रीडर हैं. साल 2011 में उन्होने शाहबाज का दाखिला फरीदाबाद स्थित मानव रचना इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में कराया ताकि वह इंजीनियर बन सके. लेकिन 3 साल की उनकी डिग्री 2022 में पूरी हुई. उन्होने इसी वर्ष अपना एक आखिरी पेपर देकर इसे पूरा किया.

See also  शराब का समर्थन मंजूर नहीं, खेलने के लिए बड़ा जुर्माना भरते हैं ये 6 खिलाड़ी, इसमें एक भारतीय भी शामिल

बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं शाहबाज
शाहबाज अहमद घरेलू क्रिकेट में बंगाल की तरफ से खेलते हैं. इंडियन प्रीमियर लीग से पहले शहबाज अहमद ने रणजी ट्रॉफी में बंगाल के लिए शानदार खेल दिखाया था. वह घरेलू क्रिकेट में अपनी उम्दा बल्लेबाजी के साथ – साथ गेंदबाजी से भी अपना नाम बना चुके हैं. शाहबाज अहमद ने अभी तक अपने फर्स्ट क्लास करियर में 16 मुकाबलों में 779 रन और 45 विकेट हासिल किए हैं.

लिस्ट-ए और टी-20 क्रिकेट में भी शहबाज का प्रदर्शन शानदार रहा है. शहबाज अहमद ने 26 लिस्ट-ए मुकाबलों में 662 रन और 24 विकेट हासिल किए हैं. वहीं टी-20 क्रिकेट में उनके नाम 42 मुकाबलों में 35 विकेट और 320 रन हैं. शाहबाज पिछले 3 साल से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम का हिस्सा हैं. RCB ने उन्हें साल 2020 के ऑक्शन में अपने साथ शामिल किया था. जिसके बाद उसी सीजन में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें लीग डेब्यू करने का मौका मिला.

See also  टीम इंडिया ने रचा इतिहास, खत्म की पाकिस्तान की बादशाहत, 5 महारिकॉर्ड में बनी नंबर 1

IPL में खेल चुके हैं 15 मुकाबले
बाएं हाथ के बल्लेबाज शाहबाज अहमद ने अभी तक IPL में 15 मुकाबले खेले हैं. इन 15 मुकाबलों में उनके नाम 10.88 की औसत से 87 रन हैं और गेंदबाजी में उनके नाम 7.18 के इकनमी के साथ 9 विकेट हैं. शाहबाज के नाम रणजी ट्रॉफी में एक हैट्रिक भी है. वह भारतीय ऑलराउंडर और चेन्नई सुपर किंग्स के मौजूदा कप्तान रवींद्र जडेजा को अपना रोल मॉडल मानते हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *