भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान (Irfan Pathan) ने वाइफ सफा बेग (Irfan Pathan Wife Safa Birthday) का जन्मदिन 28 फरवरी को शानदार तरीके से मनाया। इरफ़ान पठान ने बर्थडे की तस्वीरें सोशल मीडिया ट्विटर पर अपने अकाउंट से शेयर की हैं।

पठान ने तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा- कुछ दिन जिंदगी में खुशियां लेकर आते हैं। मेरी जिंदगी में उनमें से एक है 28 फरवरी। जन्मदिन मुबारक हो माय लव..। तस्वीरों के शेयर होते ही फैंस में सफा को बधाइयों की बौछार होने लगी।

इरफ़ान पठान तस्वीर में अपनी पत्नी सफा के साथ बहुत ही रोमांटिक अंदाज में नजर आ रहे हैं। पठान के इन तस्वीरों पर फैन्स के मिले-जुले कमेन्ट आ रहे हैं। कुछ पठान के द्वारा बीवी की तस्वीर शेयर करने पर उनकी आलोचना कर रहे हैं।

See also  नबी की तूफानी पारी पर भारी पड़ी शादाब की दहल, बाबर की टीम की डूबी नैया, हसीनाओं ने लूटी महफिल

मॉडल रह चुकीं पठान की पत्नी सफा बेहद तस्वीर में हसीन लग रही हैं। सफा पठान ने ओवरकोट पहर रखा है, जबकि इरफान ने भी मैचिंग करते हुए वाइट टी-शर्ट और पैंट पहन रखी है। एक तस्वीर में इरफ़ान पठान का बेटा इमरान खान भी उनके साथ नजर आ रहा है।

आपको बता दें कि इरफान अक्सर बेटे और वाइफ की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते रहते हैं। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने जेद्दा की मॉडल बेग से 2016 में शादी की थी।

See also  इंग्लैंड में भी नहीं रुकी शाहीन अफरीदी की रफ़्तार, WWW लेकर मचाई तबाही, 5वीं बार उखाड़ा लाबुशेन का विकेट

इरफ़ान पठान ने कहा-

There are some days comes with a blessing in your life, 28th feb is one of most blessed day in my life. Happy birthday my love #birthday #loveyou

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *