बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) ने सुर्खियों में आने का कोई मौका नहीं छोड़ा. उनकी प्रेम कहानियों के चर्चे आज भी होते हैं. महेश भट्ट का नाम कई हसीनाओं के साथ जुड़ा और यही वजह है कि इनका विवादों से कुछ ज्यादा ही पुराना रिश्ता है. फिल्मों के अलावा उनकी जिंदगी से भी कई विवाद जुड़े रहे हैं. आज अपना जन्मदिन मना रहे हैं. 20 सितंबर साल 1948 को जन्में महेश भट्ट आज 74 साल के हो गए हैं. इस मौके पर जानते हैं महेश भट्ट की जिंदगी से जुड़े कुछ विवाद और मशहूर किस्से.

अलग-अलग धर्म के माता पिता

महेश भट्ट की मां मुस्लि’म और पिता हिं’दू थे. यही वजह है कि दोनों की शादी को उस तरह से सामाजिक मान्यता नहीं मिली थी जैसी किसी शादीशुदा कपल को मिलती है. ऐसे में महेश को उनकी मां ने ही उन्हें पाल पोसकर बड़ा किया. शायद यही वजह थी कि उन्होंने अपनी जिंदगी में भी शादी को ज्यादा अहमियत नहीं दी.

See also  बॉलीवुड के इन सितारों ने अपनी पहली पत्नियों को तलाक दिए बिना की दोबारा शादी, लिस्ट में 4 हिंदू एक्टर शामिल

परवीन बाबी संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर

महेश भट्ट को अपना पहला प्यार कॉलेज के दिनों में ही मिल गया था. जब वह कॉलेज में थे तो वो लॉरिएन ब्राइट नाम की एक लड़की से उन्हें मोहब्बत हो गई. कुछ समय बाद दोनों ने शादी करने का फैसला किया औ बाद में लॉरिएन का नाम बदलकर किरन भट्ट रखा गया. किरन, पूजा भट्ट और राहुल भट्ट की मां हैं. जब महेश और किरण की शादी हुई इसके बाद ही महेश और एक्ट्रेस परवीन बाबी के अफेयर के किस्से मशहूर होने लगे थे. इस वजह से उनकी शादी खतरे में आ गई. परवीन अपने आखिरी समय में काफी अकेली थीं और उन्हें सित्जो’फ्रे’निया नाम की ख’तरना’क मानसिक बीमारी हो गई थी. जिसमें वह हर किसी को खुद का दु’श्म’न मान बैठी थीं.

See also  कंधे से श'र्ट ह'टाक'र कराया फोटोशूट, वेबसीरीज एक्ट्रेस ने ऊपर-निचे दिखा दिया सब कुछ!

शादी करने के लिए बदला धर्म

किरण से रिश्ते खराब हो चुके थे और परवीन की दिमागी हालत ने महेश को उनसे भी दूर कर दिया था. ऐसे में सभी रिश्तों में कड़वाहट के बीच महेश की जिंदगी में सोनी राजदान प्यार की बहार लेकर आईं. महेश ने अब तक किरण से ऑफिशियली तलाक नहीं लिया था लेकिन सोनी से शादी कर ली. ये शादी करने के लिए महेश ने मु’स्लिम ध’र्म कबूल किया था. महेश और सोनी राजदान की दो बेटियां आलिया और शाहीन भट्ट हैं.

क्या था फोटो वाला विवाद

महेश भट्ट की जिंदगी में रिया चक्रवर्ती से पहले सबसे बड़ा विवाद उनकी बेटी पूजा भट्ट को लेकर रहा है. दरअसल महेश और पूजा ने एक मैगजीन के लिए ऐसा फोटो शूट कराया था जिसमें दोनों कि’स करते नजर आए. इस तस्वीर ने काफी आलोचनाएं झेली और आज तक याद की जाती है.

See also  फिरोज खान की कार को टक्कर मारते ही बदली शक्ति कपूर की किस्मत, जानिए पूरा किस्सा!

जिया खान-रिया चक्रवर्ती के साथ जुड़ा नाम

सुशांत सिंह राजपूत सुसा’इड मामले में रिया चक्रवर्ती का नाम काफी हाई लाइट हुआ था. इसी दौरान महेश भट्ट के साथ जिया खान और रिया की तस्वीरें और वीडियोज खूब वायरल हुए थे. लोगों का कहना था कि महेश का रिश्ता दोनों से काफी करीब का था. वहीं जिया खान के साथ एक कोजी वीडियो ने भी खूब चर्चा बटोरी थी, जिसमें महेश के साथ जिया कुछ असहज नजर आती हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *