Nora Fatehi Look: फोटोशूट के चक्कर में कई बार एक्ट्रेसेज ऐसे-ऐसे कपड़े और लोकेशन सिलेक्ट कर लेती हैं कि फोटोज को देख फैंस दांतो तले उंगली दबा लेते हैं. ऐसा ही कुछ नोरा फतेही (Nora Fatehi) की फोटोज को देखकर फैंस को लगा. नोरा फतेही की लेटेस्ट फोटोज बीच की हैं. इन तस्वीरों में एक्ट्रेस रिवीलिंग कपड़े पहनकर रेत पर लेटी हुई नजर आ रही हैं. तस्वीरों में नोरा का मेकअप से लेकर लोकेशन और हॉट अंदाज फैंस को बेकाबू कर रहा है. एक्ट्रेस ने इन फोटोज को सोशल मीडिया पर जैसे ही शेयर किया तो वो देखते ही देखते मिनटों में वायरल हो गई.

See also  मलाइका से दीपिका तक जब बोल्ड ड्रेस पहनना पड़ा भारी, ऐश्वर्या की तस्वीर पर भड़के थे अभिषेक

बीच पर लेटकर दिए किलर पोज
नोहा फतेही (Nora Fatehi) की ये फोटोज बीच की है. इन फोटोज का ना केवल बैकग्राउंड जबरदस्त है बल्कि एक्ट्रेस के किलर लुक्स को देख फैंस का खुद पर काबू करना मुश्किल हो रहा है.नोरा इन फोटोज में सिल्वर कलर की हद ये ज्यादा रिवी’लिंग ब्राले’ट पहनी हुई है. साथ ही नाम की स्कर्ट पहनकर रेत पर ऐसे लेटी हुई हैं जिसे देखकर किसी का भी मन मचल सकता है.

 

रेड लिपस्टिक ने लगाया तड़का

नोरा (Nora Fatehi) की ये रिवीलिंग ड्रेस जहां सिल्वर कलर की है तो वहीं एक्ट्रेस के लुक को पूरा रेड कलर की लिपस्टिक कर रही है. नोरा ने सटल मेकअप के साथ इतनी ज्यादा सुर्ख रेड लिपस्टिक लगाई है कि वो उनके लुक को और भी ज्यादा अट्रैक्टिव बना रही है. आपको बता दें, नोरा फतेही का ये बो’ल्ड फोटोशूट पिछले साल का है. एक्ट्रेस का ‘डांस मेरी रानी’ गाना पिछले साल रिलीज हुआ था. इस गाने को प्रमोट करने के चक्कर में नोरा ने ये बेहद हॉट फोटोशूट करवाया था. इस गाने की रिलीज को एक साल हो गया है. जिसे याद करते हुए नोरा ने इंस्टाग्राम पर कैप्शन में लिखा- ‘एक साल डांस मेरी रानी को हो गए हैं.’

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *