Ananya Panday B’o’ld Look Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday) आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं.फिल्मों में अदाकारी से लेकर अपने बो’ल्ड लुक्स को लेकर चर्चा बटोरनी वालीं अनन्या पांडे (Ananya Panday Video) एक बार फिर से अपने नए लुक को लेकर सुर्खियों में छा गई हैं. अनन्या पांडे (Ananya Panday Bold Look) हाल ही में ITA अवार्ड फंक्शन में बो’ल्ड ड्रेस पहनकर पहुंची थीं. अनन्या का लुक स्टाइलिश के साथ काफी सिजलिंग था लेकिन एक्ट्रेस को भरी महफिल में बोल्ड ड्रेस पहनना महंगा पड़ गया.अनन्या पांडे (Ananya Panday Oops Moment) जब कैमरा के सामने अपना परफेक्ट टो’न्ड फि’गर फ्लॉन्ट करने पहुंची तो वह ऊप्स मोमेंट का शिकार हो गईं.

See also  8 साल की उम्र में रेखा के दीवाने थे सलमान खान, जब रेखा मॉर्निंग वॉक पर जाती थीं तो सलमान किया करते थे उनका पीछा

अनन्या पांडे भरी महफिल में हुईं ऊ’प्स मोमेंट का शिकार 

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Panday Instagram) अपने नए लुक पर तारीफें बटोरने से ज्यादा ट्रोल होती नजर आ रही हैं. दरअसल, अनन्या पांडे बीती रात आईटीए अवार्ड फंक्शन्स में पहुंची थीं. अनन्या (Ananya Panday B’old Video) ने रेड कलर का से’क्सी टॉप और पिंक कलर की हाई स्लिट स्क’र्ट पहनी थी. एक्ट्रेस अपना बो’ल्ड अंदाज जब कैमरा के सामने दिखाने पहुंची तभी उनके टॉ’प के स्ट्रै’प अपनी जगह से खिसक गए. अनन्या (Ananya Panday) की स्टाइलिस्ट तभी दौड़ी-दौड़ी आईं और एक्ट्रेस का टॉप कैमरे के सामने ही ठीक करने लग गईं.

See also  शाहरुख खान ने कहा था, मुझे डर है मेरा नाम मेरे बच्चों की जिंदगी खराब कर देगा, वीडियो हुआ वायरल

भरी महफिल में अनन्या (Ananya Panday) की ड्रेस ने कुछ इस तरह से धो’खा दे दिया कि उसके बाद पूरे सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोल किया जाने लगा. नेटीजन्स ने अनन्या पांडे (Ananya Panday Movies) पर उर्फी जावेद (Urfi Javed) का डिजाइन कॉपी करने का आरोप भी लगा दिया. वहीं कुछ लोग अनन्या पांडे (Ananya Panday Photos) को परफेक्ट टो’न्ड बॉ’डी के लिए भी ट्रोल करते हुए नजर आए.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *