बॉलीवुड की हॉ;ट सेंसेशन और छैया-छैया गर्ल’ से पहचाने जाने वाली मलाइका अरोड़ा इन दिनो अपने शो ’मूविंग इन विद मलाइका’ को लेकर इन दिनों सुर्खियो मे बनी हुई है। इस शो के एपिसोड में मलाइका अपने दिल की बात बनाते हुए नजर आएंगी। इस शो में मलाइका ने अपना गुस्सा पपराजी पर निकाला है। उनकी शिकायत है पपराजी कैसी कैसी उनकी फोटोस लेते है। इस वजह से उनके परिवार पर इसका कितना खराब असर पड़ता है। मलाइका ने उनके प्राइवेट पार्ट के फोटो लेने वाले और उनके कपड़ो पर कमेंट्स करने वालो की भी जमकर क्लास लि है।

लोग ऐसी-ऐसी फोटो लेते है

See also  बेटों की करतूतों की वजह से शर्मशार हुए ये 6 बॉलीवुड सितारें, आज भी नहीं मिला पाते लोगों से नजरे

मलाइका अरोड़ा लोगो से उनके फोटो लेने के तरीके पर अपनी नाराज़गी जताई है। ’मूविंग इन विद मलाइका’ शो पर हाल ही मैं। कॉमेडियन भारती सिंह पहुंची थी। भारती से बात करतें हुए मलाइका ने बताया के में जल्दी किस पर गुस्सा नहीं करती हु। लेकिन मुझे जब उस हद तक परेशान किया जाता है तब में अपना आपा खो देती हू। मलाइक ने आगे बताया मुझे इस बात से चीड़ आती है। के लोग फेस को छोड़कर मेरे चेस्ट और हिप्स की फोटो लेते है। कैमरा इधर उधर गुमता है। मुझे इस बात से गुस्सा आता है।

प्रा’इवेट पा’र्ट पर फोकस करने वालो पर भड़की मलाइका

See also  VIDEO: ब्राले'स चोली पहनकर जहान्वी कपूर ने मचाया हंगामा, ऊपर-नीचे सब दिखा दिया !

 

 

मलाइक अरोड़ा उन लोगो पर अपनी नाराज़गी जताई जो लोग उनके प्रा’इवेट पा’र्ट पर ज्यादा फोकस करते है। मलाइक ने बताया ये लोग मेरे प्रा’इवेट पा’र्ट्स पर फोकस क्यों करते हैं। मुझे अपनी बॉडी पर बहुत गर्व है लेकिन वो कहते हैं कि अगर तुम दिखाना नहीं चाहती तो ऐसे कपड़े पहनो जिससे सबकुछ कवर हो जाए. क्यों? मुझे जैसे कपड़े पहने है मैं पहनूंगी। उनके कपड़ो पर बोलने वालो पर भी मलाइक ने अपना गुस्सा निकाला। उन्होंने बताया के यह सब उनकी परिवार को भी झेलना पड़ रहा है।

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *