मिस वर्ल्ड रह चुकी युक्ता मुखी 43 साल की हो गई हैं। 7 अक्टूबर, 1977 को बेंगलुरु में जन्मीं युक्ता 1999 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर सुर्खियों में आईं थी। युक्ता ने करियर की शुरुआत 2001 में तमिल फिल्म पोवेल्लम उन वसम से की थी। इसके बाद उन्होंने कुछ बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया, लेकिन उनका करियर असफल ही रहा। उनकी हाईट 6.1 फीट है और माना जाता है उनकी लंबाई ही बॉलीवुड में उनकी असफलता की वजह बनी।

फिल्में नहीं चलने के बाद युक्ता ने एक्टिंग से किनारा कर लिया और 2008 में न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की, लेकिन यह रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चला और कुछ ही सालों में दोनों का तलाक हो गया। दरअसल, युक्ता पति की मार-पिटाई, रोज-रोज की प्रताड़ना और जबरदस्ती बनाए जाने वाले संबंध से तंग आ गई थी। नीचे पढ़े युक्ता मुखी की जिंदगी से जुड़े वो किस्से जिसे सुनकर कोई भी कांप जाएगा…

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

1999 में लंदन में युक्ता ने 49वां मिस वर्ल्ड कॉम्पिटीशन जीता था। उन्होंने 93 देशों के कंटेस्टेंट को हराते हुए यह ताज अपने नाम किया था। इससे पहले भारत की रीता फारिया (1966) , ऐश्वर्या राय (1994) और डायना हेडन (1997) मिस वर्ल्ड का टाइटल जीत चुकी थीं।

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

युक्ता मुखी ने 2002 में आई फिल्म प्यासा से बॉलीवुड डेब्यू किया था। इसमें उनके अपोजिट आफताब शिवदासानी थे। हालांकि यह बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। इसके बाद 2005 में युक्ता ने दो और फिल्में मेमसाब और लव इन जापान में काम किया। ये फिल्में भी कुछ खास नहीं चलीं। 2006 में उन्होंने म्यूजिक एल्बम कठपुतली में भी काम किया था।

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

युक्ता ने न्यूयॉर्क बेस्ड बिजनेसमैन प्रिंस तुली से शादी की थी। प्रिंस तुली एक बड़े औद्योगिक घराने से संबंध रखते हैं। उनका परिवार होटल, मॉल्स, कॉलेज और इक्विपमेंट्स बनाने के फील्ड में एक्टिव है।

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

दिसंबर 2008 में युक्ता और प्रिंस की सगाई हुई और इसी साल नवंबर में नागपुर के गुरुद्वारे में सिख रीति-रिवाज से दोनों ने शादी कर ली। हालांकि, यह शादी पांच साल भी नहीं चली।

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

जुलाई 2013 में प्रिंस तुली से युक्ता का अलगाव हुआ और जून 2014 में आखिरकार युक्ता को नर्क जैसी जिंदगी से आजादी मिली। बता दें, कि प्रिंस तुली और युक्ता मुखी का एक बेटा अहेरिन है, जिसकी कस्टडी अब युक्ता के ही पास है। वो अकेले ही बच्चे की परवरिश कर रही हैं।

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

युक्ता मुखी ने जुलाई, 2013 को पति प्रिंस तुली के खिलाफ मुंबई के अंबोली थाने में दहेज उत्पीड़न और अननेचरल सेक्स का मामला दर्ज कराया था। उन्होंने अपनी शिकायत में पति पर परेशान करने और मारपीट करने का भी आरोप लगाया था।

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

युक्ता ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनका पति उन्हें जानवरों की तरह पीटता था। उसकी फैमिली नहीं चाहती थी कि मैं फिल्मों में काम करूं। युक्ता मुखी और प्रिंस तुली की मुलाकात नागपुर में उस वक्त हुई थी, जब युक्ता एक फोटोशूट के सिलसिले में वहां गई थीं।

yukta mukhi happy birthday here is some life facts and her bollywood career

एक एंटरटेनमेंट साइट के मुताबिक, युक्ता ने कई स्टॉक में इन्वेस्टमेंट किया है। इसके अलावा कवरगर्ल कॉस्मेटिक्स से उनकी एंड्रोर्समेंट डील है। वे दिल्ली में Fat Mookhey Burger नाम से रेस्त्रां चेन भी चलाती हैं। उनका परफ्यूम बिजनेस और फैशन स्टोर ‘युक्ता मुखी सिडक्शन’ भी है।

Advertisement