हांलही में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया  के बीच द्विपक्षीय सीरीज का समापन हुआ है. इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने साउथ अफ्रीका के साथ टेस्ट सीरीज खेली थी.  यह सीरीज रमजान के दौरान खेली गई थी. जिसमें पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रोजा रखकर क्रिकेट खेला था. दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने रमजान के पाक महीने में रोजा रखकर क्रिकेट खेला और टीम को जीत भी दिलाई है.

रोजा रखकर क्रिकेट खेलना काफी कठिन माना जाता है लेकिन पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने इसे आसान बना दिया है. रोजे के हालात में मोहम्मद रिजवान ने ना सिर्फ अपनी टीम के लिए क्रिकेट खेली बल्कि बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए अपनी टीम को जीत भी दिलाई है.  पाकिस्तान क्रिकेट टीम के एक और खिलाड़ी बाबर आजम ने मोहम्मद रिजवान की तारीफ करते हुए कहा कि जिस तरह से रिजवान नहीं रोजा रखकर क्रिकेट खेला है और टीम को जीत दिलाई है वह दर्शाता है कि वह कितने मजबूत इंसान है.
Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *