आईपीएल दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग मानी जाती है. दुनियाभर में क्रिकेट के फैंस अपनी-अपनी टीम को स्पोर्ट करते हैं. इस में बड़े-बड़े खिलाड़ियों से लेकर फिल्म स्टार तक शामिल हैं. इसी में एक नया नाम अमेरीकी एक्ट्रेस का भी शामिल हो गया है. जिन्होने लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइंटस के बीच खेले गए मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले गेंदबाज मोहम्मद शमी के लिए सोशल मीडिया पर खास मैसेज लिखा हैं.

शमी की फैन हुई अमेरीकन एक्ट्रेस
लखनऊ सुपरजायंट्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेले गए इस मुकाबले में गुजरात को बड़ी ही रोमांचक जीत मिली. गुजरात की इस जीत के हीरो रहे मोहम्मद शमी. शमी ने 4 ओवर में 25 रन देकर 3 विकेट झटके. इस शानदार प्रदर्शन के लिए मोहम्मद शमी को मैन ऑफ द मैच चुना गया. शमी इस परफॉर्मेंस के बाद लगातार सुर्खियां बटोरते हुए नजर आ रहे हैं . इसी बीच अमेरिकन पोर्नस्टार केंड्रा लस्ट (Kendra Lust) भी उनकी बॉलिंग की दीवानी हो गई हैं. केंड्रा लस्ट ने सोशल मीडिया पर शमी के लिए एक खास मैसेज लिखा है. केंड्रा लस्ट ने शमी को टैग करते हुए लिखा, ‘बहुत ही शानदार प्रदर्शन मोहम्मद शमी.’

See also  अजहर-इमाम के शतकों में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, 36 छक्के-चौके जड़ ठोके 342 रन, ध्वस्त हुआ 50 साल का रिकॉर्ड

Absolutely wonderful performance by @mdshami11  #LSGvsGT #IPL2022

— Kendra Lust (@KendraLust) March 28, 2022

कौन हैं केंड्रा लस्ट?
केंड्रा लस्ट 43 साल की अमेरिकन पोर्नस्टार हैं और अमेरिका में काफी मशहूर हैं. वह एडल्ट स्टार होने के साथ-साथ निर्देशक भी हैं. वे वेबकैम मॉडल के रूप में भी जानी जाती हैं. केंड्रा ने साल 2012 में एडल्ट इंडस्ट्री में सक्रीय हैं. उन्हें बॉलीवुड से भी काफी लगाव है. केंड्रा लस्ट पहले भी सलमान खान और शाहरुख खान जैसे दिग्गज फिल्मी स्टार्स के लिए भी सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुकी हैं.

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *