बॉलीवुड डेस्क. 62 साल के सनी देओल भाजपा में शामिल हो गए हैं। उनका जन्म 19 अक्टूबर 1956 को सहनेवाल, लुधियाना (पंजाब) में हुआ था।
सनी ने अपने करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। सनी ने 1983 में एक्टिंग से अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी। सनी देओल ने बैक टू बैक कई हिट्स दी है।
जिसमें कर्ज, बॉर्डर, गदर, अर्जुन, क्रोध, घायल, योद्धा, त्रिदेव, चालबाज जैसी कई फिल्में शामिल हैं। इसके साथ ही सनी की फिल्म गदर ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड्स तोड़े थे।
सनी देओल ने ना सिर्फ एक्टिंग की बल्कि डायरेक्शन भी किया है। फिलहाल सनी देओल अपने बेटे करन की फिल्म पल पल दिल के पास में फोकस कर रहे हैं। सनी के दो बेटे हैं जिनमें से एक एक्टिंग में तो दूसरा डायरेक्शन में हाथ आजमा रहे हैं।
सनी की माचोमैन वाली पर्सनैलिटी भी इंडस्ट्री में काफी चर्चित रही है।
वैसे, सनी देओल खुद जितने चर्चित हैं, उनका खानदान भी उतना ही ज्यादा चर्चित है।
धर्मेंद्र से लेकर सौतेली मां हेमा मालिनी तक और सनी की सौतेली बहनों ईशा और अहाना से लेकर उनके भाई बॉबी देओल तक।
सनी की मां और धर्मेंद्र की पहली बीवी का नाम प्रकाश कौर है। उनकी दो सगी बहने भी हैं विजेता और लल्ली (अजेता)।